Phone 9 अप्रैल की इस तारीख को हो सकता है लॉन्च, जानें फोन की कीमत और फीचर्स




कई रूमर्स सामने आने के बाद आखिरकार iphone 9 की लॉन्च की डेट का खुलासा हो गया है. कंपनी 15 अप्रैल को iphone 9 लॉन्च करेगी और 22 अप्रैल से फोन की सेल में बिक्री शुरू हो सकती है.



 



नई दिल्ली: Apple को अपने iPhone SE की सफलता के बाद अब कंपनी iPhone 9 लॉन्च करने जा रही है. इसे मार्च में लॉन्च किया जाना था लेकिन कोरोना वायरस के चलते ये संभव नहीं हो पाया. पिछले कुछ दिनों से इसके लॉन्च डेट को लेकर कई तरफ की अफवाहें सामने आईं लेकिन अब लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया गया है.




लीकस्टर जॉन प्रेसर के मुताबिक Apple iPhone 9 को 15 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है और 22 अप्रैल से इसकी सेल शुरू कर दी जाएगी. कई स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने आधिकारिक लॉन्च को स्थगित कर दिया है क्योंकि भारत सहित दुनिया भर के बड़े स्मार्टफोन बाजार कोविड -19 महामारी से जूझ रहे हैं. जहां तक Apple का सवाल है, कंपनी ने कथित तौर पर अपने iPhone 12 फ्लैगशिप सीरीज में तीन महीने तक की देरी करने का विचार कर रही है.




Apple का iPhone SE का दूसरा वेरिएंट iPhone 9 पहले ही कई बार लीक हो चुका है. ऐसा कहा जा रहा है कि यह फोन आईफोन 8 सीरीज पर आधारित है लेकिन इसे नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ लॉन्च किया जाएगा.




रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple iPhone 9 में 4.7 इंच का डिस्प्ले के साथ फोन में टचआईडी, फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है, जिसे iPhone X के बाद Apple ने फेसआईडी के साथ बदल दिया था. फोन में A13 बायोनिक चिपसेट के साथ आने की बात कही गई है जो 64GB या 128GB स्टोरेज स्पेस के साथ है.




Apple के इस फोन में 12MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. वहीं अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत करीब 28000 रुपये तक हो सकती है.