Trump India visit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 24 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरे से पहले उन्होंने भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं. ट्रंप ने कहा कि इस दौरे को लेकर वे काफी रोमांचित हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत का अपना पहला दौरा करने के ठीक पहले ट्रेड डील को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि अगर मुनासिब हुआ तो वह भारत के साथ व्यापार सौदा करेंगे.
क्या कहा ट्रंप ने
ट्रंप ने व्हाइट हाउस स्थित अपने ओवल ऑफिस में मीडिया से बातचीत में कहा, 'मैं इस महीने भारत के अपने पहले दौरे को लेकर रोमांचित हूं. वे (भारत) कुछ करना चाहते हैं और हम देखेंगे कि हम मुनासिब सौदा कर सकते हैं या नहीं. (हम) इसे करेंगे.'
कब है ट्रंप का दौरा
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत के दौरे पर होंगे. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत आ रहे हैं. ट्रंप ने मंगलवार को मीडिया को अपने इस दौरे के बारे में जानकारी दी. इससे पहले दिन में सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया के लिए सरकार अहमदाबाद में उसी तरह 'केम छो, ट्रंप' कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है जिस प्रकार टेक्सास में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
क्या हो सकता है समझौते में
भारत कुछ स्टील और एल्यूमीनियम उत्पादों पर अमेरिका द्वारा लगाए गए भारी टैक्स के साथ-साथ जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफरेंस (जीएसपी) के तहत कुछ उत्पादों पर टैरिफ पर लाभ की बहाली चाहता है. भारत अमेरिका में कृषि, ऑटोमोबाइल, ऑटो और इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में अपने उत्पादों के लिए अधिक बाजार पहुंच की सुविधा के लिए अमेरिका पर दबाव बना रहा है.
क्या चाहता है अमेरिका
दूसरी ओर अमेरिका अपने खेत और विनिर्माण उत्पादों, डेयरी वस्तुओं और भारत में चिकित्सा उपकरणों के लिए अधिक बाजार पहुंच चाहता है. इस बारे में दोनों देश लंबे समय से एक समझौते की कोशिश में हैं.
साल 2018-19 में अमेरिका को भारत से 52.4 अरब डॉलर का निर्यात हुआ, जबकि आयात 35.5 अरब डॉलर का हुआ. दोनों देशों के बीच व्यापार घाटा साल 2018-19 में 16.9 अरब डॉलर का था.
क्या कहा पीएम मोदी ने
मोदी ने एक ट्वीट में ट्रंप के दो दिवसीय दौरे की तैयारी का संकेत दिया. न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने मोदी ने कहा, 'काफी खुशी है कि पीओटीयूएस (अमेरिकी राष्ट्रपति) डोनाल्ड ट्रंप और महिला 24 और 25 फरवरी को भारत दौरे पर होंगे. भारत अपने प्रिय मेहमानों का यादगार तरीके से स्वागत करेगा. यह दौरा काफी खास है. इससे भारत और अमेरिका के बीच दोस्ती को और मजबूती मिलेगी.'
सूत्रों ने बताया कि ट्रंप और मोदी अहमदाबाद हवाई अड्डे से रोड शो करेंगे और साबरमती आश्रम पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. बाद में ट्रंप अहमदाबाद में नवनिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे. इस स्टेडियम में 1,00,000 से अधिक लोगों के जुटने की क्षमता है. स्टेडियम में 'केम छो ट्रंप' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
अमेरिका में इस साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्रंप मोदी के साथ सीमित व्यापार सौदे पर हस्ताक्षर कर सकते हैं. उनको अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव वहां के भारतीय प्रवासियों के वोट मिलने की उम्मीद है.