*छोटी काशी में लोक डाउन का कैसै हो रहा है पालन , ओर माँ गंगा पर लोक डाउन का कितना असर*
*प्रवासी मजदूरों का पैदल पलायन आज भी बरकरार*
बता दे कि कोरोना वायरस से निपटने हेतु हमारे देश में लोक डाउन लगा हुआ है। उसी क्रम में लोक डाउन का पार्ट 2 का आज सेंकेड लास्ट दिन है। आज के इस सेंकेड लास्ट दिन में उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर के तहसील अनुपशहर यानी छोटी काशी में लोक डाउन का पालन कैसै हो रहा है ओर आमजन लोक डाउन का पालन कैसै कर रहे हैं। उनकी जानकारी लेने हेतु हमारे जिले के संवाददाता ने छोटी काशी का रुख किया तो पाया कि जिला बुलंदशहर से लेकर छोटी काशी तक लोक डाउन का पालन आमजन अपने घरों में रह कर बहुत ही सुंदर तरीके से नियम अनुसार करते हुए नजर आये। ओर ना कोई अनावश्यक वस्तुओं की दुकाने खुली नजर आयी ओर ना ही कोई भी पुलिस कर्मी भागदौड़ करते नजर आये। बहुत ही शांति पूर्वक धैर्य धर कर आमजन लोक डाउन का पालन करते नजर आये। ओर इसके अलावा नमामि गंगा व वातावरण पर भी लोक डाउन का काफी असर दिखाई दिया। नमामि गंगे में भी काफि सफाई व शुद्वता नजर आयी ओर जल भी शुद्व व पवित्र नजर आ रहा था ओर आसमान दूर - दूर तक नीला व वातावरण भी बदला - बदला सा नजर आ रहा था । जिस कारण काफी दूर - दूर तक सब कुछ साफ साफ दिखाई दे रहा था आवो हवा भी बदली - बदली सी नजर आ रही थी । ओर निषाद राज भी कारोबार को लेकर काफी परेशान व चितिंत नजर आ रहे थे मगर इस कोरोना वायरस को हराने में वो भी साथ देते हुए नजर आ रहे थे। ओर वहाँ के पंडे व पंडित व साधू बाबा भी खोये - खोये से व मायूस होकर भटकते हुए नजर आ रहे थे। ओर इस लोक डाउन से मुक्ति पाने का इंतजार करते हुए नजर आये।
इसके अलावा रास्ते में यानी प्रवासी मजदूर पलायन करते हुए नजर आये ओर सभी मजदूरों ने बताया कि हम पेट की खातिर परदेश गये थे। ओर अब भुख से मरने की कगार पर आने पर हम अपने वतन को लौट चले ओर बताया कि हम कई दिनों से भुखे ही पैदल यात्रा कर रहे हैं। ओर हमको रास्ते में किसी भी पुलिस कर्मी ने नहीं रोका ओर ना ही कोई पूछताछ की ओर हम दनादन चलते ही आ रहे हैं।
देखिए हमारे संवाददाता की रिपोर्ट।
ब्यूरो- पवन शर्मा बुलंदशहर ।
राष्ट्रीय मानवाधिकार हि0सा0 व आन लाईन न्यूज नेटवर्क मेरठ।
दि0-02 मई 2020