WhatsApp की खबरों का ट्रैक रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने की एक रिपोर्ट के मुताबिक अपने नंबर से एक से ज्यादा स्मार्टफोन में वॉट्सऐप चला सकेंगे. ये फीचर उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद होगा जो समय समय पर अपना स्मार्टफोन बदलते रहते हैं या फिर से एक से ज्यादा स्मार्टफोन्स यूज करते हैं.
पिछले साल भी ये रिपोर्ट आई थी कि कंपनी मल्टिपल डिवाइस सपोर्ट की बीटा टेस्टिंग कर रही है. एक स्क्रीनशॉट भी इस रिपोर्ट में लगाया गया है जहां देखा जा से इस फीचर का सबूत मिलता है.
WhatsApp का मल्टी डिवाइस सपोर्ट फाइनल बिल्ड के बाद पब्लिक रॉल आउट कब होगा, फिलहाल इसकी कोई जाकारी नहीं है. अब तक कंपनी ने भी इस फीचर के बारे में ऑफिशियल तौर पर कुछ भी नहीं कहा है.
अभी ये भी साफ नहीं है कि WhatsApp का मल्टी डिवाइस फीचर क्रॉस प्लैटफॉर्म है है या नहीं. मुमकिन है कि इस फीचर के तहत आप वॉट्सऐप अकाउंट को टैबलेट से स्मार्टफोन या स्मार्टफोन से स्मार्टफो में स्विच कर सकेंगे.
WhatsApp के राइवल ऐप Telegram की बात करें त इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में पहले से मल्टी डिवाइस सपोर्ट दिया जाता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि WhatsApp Beta v2.20.110 वर्जन में मल्टिपल डिवाइस लॉग इन फीचर दिया गया है