सिर्फ होम डिलेवरी वॉय द्वारा.............

 

*सिर्फ होम डिलेवरी वॉय द्वारा..*

*आज से किराना सामान की,फोन पर किराना व्यापारी को ऑर्डर के बाद सुबह दस से दोपहर एक बजे तक घर घर पहुंचायेंगे लटेरी की कुल वारह दुकानों से सामान घर-घर ले जाकर वितरित करने की सूचि जारी हुई है ।*

 

*✍नितिन की कलम से*

 

लटेरी:-नगर में कार्यलय अनुविभागीय,दण्डाधिकारी लटेरी जिला विदिशा(म.प्र.) स्वस्थ विभाग द्वारा जारी।न्यूज़ लटेरी नेटवर्क पर जारी आदेशानुसार.. नगर ही नहीं पूरा देश इस कोरोना महामारी से झुझ रहा है इसी के चलते आज लटेरी में एक नया फरमान जारी हुआ है,जिसमे लिखा गया है की 24-3-2020 से 14-4-2020 तक संपूर्ण भारत को लॉकडाउन किया गया हे लॉक डाउन अवधि में नगर लटेरी की समस्त छोटी-बड़ी किराना दुकाने पूर्णतः बंद रहेंगीं!

 

*तो फिर कैसे लेंगे सामान..?*

योगदान अवधि में आम जनों की सुविधा के लिए उनकी मांग अनुसार कौन कॉल पर खाद्यान्न सामग्री घर पर पहुंचाने की सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु,निम्न किराना दुकाने शर्तों के अधीन अधिकृत किया जाता है।

*न्यूज़ लटेरी नेटवर्क के पाठको को बता दें की यह दुकाने कैसे खुलेंगी और सामान ग्राहकों तक कैसे पहुचेगा..?*

 

01.लॉकडाउन अवधि में उपरोक्त दुकानेके शटर पूर्णतः बंद रहेंगे।

*खुलने का समय..*

प्रति दिन प्रातः10:00AM बजे से लेकर दोपहर 12:00pm तक ग्राहकों से कॉल पर प्राप्त मांग सूची अनुशार पैकिंग की जावेगी।

*मिलेगा कैसे ग्राहको को सामन..?*

दोपहर 12:00PMसे लेकर01:00PM तक संबंधित दूकान का अधिक्रत डिलेवरीवाँय के माध्यम से खाघान्न सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी।

दोपहर 2:00 बजे के बाद किसी भी डिलेवरीवॉय को घूमने की छूट नहीं होगी।

 

डिलीवरीबॉय को दुकान संचालक द्वारा आई.डी. कार्ड दिया जावेगा,तथा सामान की दो प्रीति दी जावेगी।

दुकान संचालक द्वारा ₹20 डिलीवरी चार्ज लिया जा सकता है।फ्री या ₹20 से कम लेने पर इस कार्यकाल को कोई आपत्ति नहीं होगी।

दुकान खोल कर किसी की रात को सामान बिखरे नहीं किया जाएगा दुकान के अंदर मांस सैनिटाइजर तथा सोशल डिस्टेशिंग का पालन किया जाएगा।

 

*स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिया निर्देश का पालन किया जाएगा।*

_शर्तों का पालन न करने पर संबंधित संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।_

 

 आज से किराना सामान की,फोन पर किराना व्यापारी को ऑर्डर के बाद सुबह दस से दोपहर एक बजे तक घर घर पहुंचायेंगे लटेरी की कुल वारह दुकानों से सामान घर-घर ले जाकर वितरित करने की सूचि जारी हुई है ।


 

01 अमन किराना स्टोर मेन रोड लटेरी

मो.9993719192

02 आरसीआर बाजार मेन रोड लटेरी

मो.7566173736

03 श्रीराम किराना मेनरोड रोड लटेरी

मो.9893698944

04 तिरुपति किराना मेन रोड लटेरी

मो.9893423477

05 राधे कृष्ण किराना मक्सूदनगढ़ रोड लटेरी

मो.8120521548

06 चंद्रशेखर किराना स्टोर जयस्तंभ चौक लटेरी

मो.9893388073

07 जगदीश किराना सिरोंज रोड

मो.9977238815

08 पलक किराना स्टोर मेन 

रोड

मो.9826380443

09 चौरसिया किराना स्टोर कपड़ा बाजार

मो.9893752573

10 शफीक किराना मिर्ची वाली गली

मो.9977056301

11 साईं सागर किराना(रानू चौकसे) नया बस स्टैंड लटेरी

मो.9425458688

12 कर्मा किराना स्टोर मेन रोड लटेरी।

मो.8085870465

इन नम्बरो से किराना सामान बुकिंग करें।