पूरे हो चुके विद्युत उपकेंद्र तत्काल हों


 


 


 


पूरे हो चुके विद्युत उपकेंद्र तत्काल हों


ये निर्देश उन्होंने गुरुवार को शक्तिभवन से गोरखपुर व बस्ती मंडलों के जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर लॉकडाउन के दौरान विद्युत आपूर्ति की समीक्षा के दौरान दिए। वीडियो कांफ्रेंसिंग में गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, बस्ती, संत कबीरनगर व सिद्धार्थनगर के मा. संसद, मा. मंत्री व मा. विधायकों के साथ जूनियर इंजीनयर स्तर तक के सभी अधिकारी शामिल रहे। 


 


ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ऊर्जा विभाग के कोरोना वारियर्स दिन-रात मेहनत कर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर रहे हैं। जनप्रतिनिधियों ने ऊर्जा विभाग के कोरोना वारियर्स के कार्यों की प्रशंसा की। सभी ने एक स्वर में कहा कि जिस प्रकार विद्युत विभाग के कार्मिक संकट काल में अपनी प्रतिबद्धता दिखा रहे हैं वह अनुकरणीय है। उन्होंने निर्देशित किया कि संविदाकर्मी का वेतन समय से मिले सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें। 


 


उन्होंने जिलों में तार और पोल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा कि गर्मियां बढ़ रही हैं ऐसे में सभी वर्कशॉप्स की अलग से समीक्षा कर ली जाए और ट्रांसफार्मर्स की उपलब्धता भी सुनिश्चित रहे। जिससे गर्मियों के बढ़ने पर किसी प्रकार की समस्या न आये। उन्होंने क्रिटिकल क्षेत्रों में ट्रॉली ट्रांसफार्मर्स की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि के काम भी तेज गति से पूरा किये जाने को कहा। 


 


उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायतों को सुने, 1912 की शिकायतों और टेलीफोन पर आने वाली शिकायतों को भी तेजी से निस्तारित करें। जनता के बीच विद्युत विभाग की छवि बहुत अच्छी हुई है, यह और भी बेहतर हो इसके लिए सभी मिलकर प्रयास करें। उपभोक्ता की संतुष्टि ही हमारी संतुष्टि है, इस बात का विशेष ध्यान रखें। 


 


उन्होंने कहा कि अधिकारी सभी उपकेंद्रों पर यह सुनिश्चित कर लें कि कहीं भी सुरक्षा में कोई लापरवाही न हो। सभी मेडिकल प्रोटोकॉल्स का पालन हो। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने हेतु सभी बिलिंग उपकेंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग सर्कल्स बन जाएं। कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए। 


 


ऊर्जा मंत्री ने बताया कि वह शनिवार को कानपुर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज और फर्रुखाबाद के जनप्रतिनिधियों व विद्युत विभाग के अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आपूर्ति की समीक्षा करेंगे।