कोरोना लॉकडाउन के बाद ट्रेन में सफर करने पर छूटेंगे पसीने, जाने इंडियन रेलवे के ये बदलाव।







1- रेलवे सिर्फ नॉन एसी ट्रेन (स्लीपर श्रेणी)  ट्रेन चलाएगा। ट्रेनों में एसी श्रेणी कोच नहीं होंगे।

2- यात्रा से 12 घंटे पहले यात्री को अपनी सेहत की जानकारी रेलवे को देना अनिवार्य होगा।

3- कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर रेल यात्री को बीच सफर में ट्रेन से जबरिया उतार दिया जाएगा।

4- यात्री को 100 फ़ीसदी रिफंड वापस दिया जाएगा।

5- रेलवे वरिष्ठ नागरिक को सफर नहीं करने का सुझाव भी देगी।

6- ट्रेन तक यात्रियों को जाने के लिए विशेष टनल से गुजरना होगा।

7- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा।

8- कोच में किसी यात्री को खांसी जुखाम बुखार आदि जैसे कोरोना वायरस जैसे लक्षण पाए जाते हैं तो टीटीई व अन्य रनिंग स्टाफ ऐसे यात्री को बीच रास्ते में ट्रेन रुकवाकर नीचे उतार दिया जाएगा।

9- ट्रेन के सभी चारों दरवाजे बंद रहेंगे। जिससे गैरजरूरी व्यक्ति का प्रवेश नहीं हो सकेगा।

10- ट्रेन पूरी तरह से नान ऐसी होगी और नॉन स्टॉप (एक स्टेशन व दूसरे स्टेशन) चलेगी। जरूरत के मुताबिक एक अथवा दो स्टेशनों पर रोका जा सकता है।

11- ट्रेन की कोच की साइ