Honor 30S हुआ लॉन्च, इसमें मिलेगा Kirin 820 5G चिपसेट




Honor 30S में नया किरिन 820 5G चिपसेट दिया गया है. पावर के लिए इस फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो 40W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है.



 



नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन कंपनी Honor ने 30 सीरीज का अपना पहला स्मार्टफोन Honor 30S को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को फोटोग्राफी को ध्यान में रखते हुए बनाया है. फिलहाल इस फोन को चीन में लॉन्च किया गया है लेकिन भारत में इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. आइये जानते हैं इस फ़ोन के फीचर्स के बारे में.




Honor 30S की कीमत




बात कीमत की करें तो Honor 30S के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2399 युआन (करीब 25,500 रुपये) है. इसके 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2699 युआन (करीब 29,000 रुपये) रखी गई है.  कंपनी चीन में इस स्मार्टफोन की बिक्री 7 अप्रैल से शुरू होगी. ग्राहकों के लिए इस फोन को तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ग्रीन और वाइट में पेश किया गया है.




स्पेसिफिकेशंस




Honor 30S में 6.5 इंच का फुल एचजी+ डिस्प्ले दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर कैमरे में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया गया है. ये सेटअप फोटो और विडियो के लिए काफी खास है. सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया है. फोन में 2x ऑप्टिकल जूम, 5x हाइब्रिड जूम और 20x डिजिटल जूम दिया गया है.




परफॉरमेंस के लिए इस फोन में नया किरिन 820 5G चिपसेट दिया गया है. पावर के लिए इस फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो 40W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है. यह फोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इस फोन में  फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया है जोकि सेफ्टी के लिए काफी खास फीचर माना जाता है. आपको बता दें यह ड्यूल-मोड 5G  सपॉर्ट वाले हुवावे के नए Kirin 820 5G चिपसेट वाला भी पहला स्मार्टफोन है