विकासखंड हिलौली की सबसे चर्चित ग्राम सभा बरदहा में नाली सड़क खड़ंजा यहां तक कि हैंडपंपों की मरम्मत के लिए फर्जीवाड़े का इतना बड़ा खेल हुआ ।जिसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है विभागीय सूत्रों की खबरों के मुताबिक ग्राम विकास अधिकारी विवेक पटेल व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बच्चू लाल की ढपोर संखी के चलते ग्राम पंचायत बरदहा का विकास बाधित हुआ ।दोनों ही अपने पेट का साइज बढ़ाने पर तुले हुए है। तथा गांव सभा के लोगों की तरफ कतई ध्यान नहीं दिया।
यहां तक की हैंडपंपों की मरम्मत हो या सीसी सड़क का निर्माण हो सब में भ्रष्टाचार का ऐसा घिनौना खेल खेला गया जिसको किसी भी शुद्ध भाषा में परिभाषित करना संभव ही नहीं। सूत्रों की माने तो अंडा मीट मछली और शराब का लति ग्राम विकास अधिकारी विवेक पटेल और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बच्चू लाल दोनों मिलकर बरदहा गांव की आत्मा को लात लगाकर नोचने पर अमादा है ।उच्चाधिकारियों की नजर ऐसे भ्रष्ट ग्राम विकास अधिकारियों पर क्यों नहीं जाती जबकि एक ग्राम विकास अधिकारी का फोन ना उठने पर उच्च अधिकारियों ने निलंबन तक कि उसके ऊपर कार्यवाही कर दी लेकिन विवेक पटेल जैसे भ्रष्ट अधिकारियों पर उच्चाधिकारियों की करुणा की बरसात अपने आप में बड़ा प्रश्न है अगले प्रकाशन में और भी बहुत कुछ मिलेगा जन एक्सप्रेस की खबर में मनीषा यादव की विस्तृत रिपोर्ट में