बजाज पल्सर NS160 BS6 भारत में की गई लॉन्च, कीमत 1.03 लाख




 


बजाज ऑटो ने भारत में BS6 इंजन वाली पल्सर NS160 लॉन्च कर दी है. इस बाइक को सिर्फ एक वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है जो दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक्स के साथ आया है. ट्विन डिस्क मॉडल बजाज पल्सर NS160 BS6 की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 1.03 लाख रुपए रखी गई है जो बाइक के BS4 वेरिएंट के मुकाबले लगभग 9,000 रुपए महंगी है. आमतौर पर देखा गया है कि जब किसी बाइक को BS4 से BS6 मॉडल में बदला जाता है तो उसकी ताकत थोड़ी कम हो जाती है, लेकिन नई बजाज पल्सर NS160 को कंपनी ने BS4 मॉडल के मुकाबले और भी ज़्यादा दमदार बनाया है.


2020 BS6 बजाज प्लसर NS160 का इंजन 9,000 rpm पर 17 bhp पावर जनरेट करता है जो BS4 मॉडल में 8,500 rpm पर 15.2 bhp पावर जनरेट करता था. पल्सर NS160 में समान 160.3cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो लिक्विड-कूल्ड तकनीक वाला है और अब कार्बुरेटेड की जगह फ्यूल-इंजैक्टेड सिस्टम के साथ आया है. ये इंजन 7,250 rpm पर 14.6 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. 1.5 bhp पावर की बढ़त के साथ बजाज पल्सर NS160 सैगमेंट की सबसे दमदार बाइक बन गई है जिसमें सुज़ुकी जिक्सर 155, TVS अपाचे RTR 160 4V और यामाहा एफज़ैड-एस के साथ होंडा CB हॉर्नेट 160R शामिल हैं.