बाहर से आने वालों के लिए नगर पंचायत के बाहर लगाया गया बैरियर

*बाहर से आने वालों के लिए नगर पंचायत के बाहर लगाया गया बैरियर*


गोरखपुर


 


*पुलिस ,सफाई कर्मी के साथ कस्बे लोग करेंगे निगरानी*


 


खजनी।कोरोना वायरस से बचाव को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है। फिर भी शहरों व कस्बे में काफी लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे है। हाल ही में गोरखपुर में एक कोरोना मरीज के पाए जाने पर नगर पंचायत उनवल के लोगो द्वारा उनवल पुल के पास बैरियर लगा,पुलिस के साथ स्वंम निगरानी करने का निर्णय लिया ।जिससे बाहर से आये व्यक्तियो को वही रोका जा सके और उसे कोरेनटाइन सेंटर में भेजा जाय।


इसके काम से अन्य गांवो को ग्रामीणों को सीख लेनी चाहिए। क्योकि महामारी से बचाव में किए लॉकडाउन का पालन करने में लोग घरों में न रहकर बाहर सड़कों की ओर निकल पड़ते है।


ऊक्त संबंध में नगर पंचायत ई वो मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अगर इस महामारी के समय मे कस्बे के लोगो आगे आये है तो यह एक अच्छी बात है।जागरूकता से ही कोरोना को हराया जा सकता है ।पुल के पास बैरियर लगाया गया है वहाँ हमारा एक सफाई कर्मी भी लगा रहेगा।


 ऊक्त कस्बे के लोगो मे भाजपा नेता मनोज कुमार साहनी, इंद्र कुमार निगम के प्रयास,योगेश वर्मा, शिवकुमार शाह, दीनानाथ साहनी, कमलेश साहनी, प्रभाकर तिवारी, भरत प्रसाद , उपस्थित रहे।