अटल बिहारी बाजपेयी की कविता वाला वीडियो ट्वीट कर PM मोदी ने कहा- आओ दीया जलाएं


अटल बिहारी बाजपेयी की कविता वाला वीडियो ट्वीट कर PM मोदी ने एक बार फिर देश को याद दिलाया है कि पांच अप्रैल रविवार को रात 9 बजे मोमबत्ती या दीया जलाना है.


नई दिल्ली: देश में चल रहे 21 दिन के लॉकडाउन के बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो मैसेज के जरिए देश को संबोधित किया और इस दौरान पीएम ने देशवासियों से अपील की कि वो कल रात यानी 5 अप्रेल को रात 9 बजे अपने-अपने घर बालकनियों में या छत पर जाकर मोमबत्ती या दिया जलाएं. अब उन्होंने ट्वीट के जरिए फिर लोगों से इसकी अपील की है. उन्होंने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी का एक वीडियो ट्वीट किया और लिखा, '' आओ दीया जलाएं''


 


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट के साथ अटल बिहारी बाजपेयी की वो वीडियो शेयर की है जिसमें वह अपनी मशहूर कविता ''आओ फिर से दीया जलाएं'' पढ़ रहे हैं.