5000mAh की बैटरी के साथ Moto G8 Power Lite हुआ लॉन्च, जानें कीमत



नए Moto G8 Power Lite में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है. यह फोन रॉयल ब्लू और आर्टिक ब्लू कलर ऑप्शन में मिलेगा.



 



स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने  अपनी G सीरीज में अब एक नया स्मार्टफोन Moto G8 Power Lite को लॉन्च कर दिया है. इस नए स्मार्टफोन में कई फीचर्स को शामिल किया है. इस फोन में वॉटर-ड्रॉप नॉच से लेकर फोटोग्राफी पर पूरा ध्यान रखा है. वैसे नए Moto G8 Power Lite का डिजाइन काफी हद तक कंपनी के ही Moto G8 से मिलता है. आइये जानते हैं इस नए स्मार्टफोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में...




स्पेसिफिकेशन




नए Moto G8 Power Lite में मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर दिया है, यह फोन मीडियाटेक हीलियो पी35 के साथ आता है, स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बाधा भी सकते हैं. इसके अलावा इस फोन में 6.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 729x1600 पिक्सल है. यह फोन एंड्रॉयड 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. प्रोसेसर के हिसाब से यह बजट सेगमेंट का फ़ोन है. आइये जानते हैं इसकी कीमत के बारे में.




कीमत 




नए Moto G8 Power Lite की कीमत 169 यूरो (करीब 13,000 रुपये) है. यह फोन रॉयल ब्लू और आर्टिक ब्लू कलर ऑप्शन में मिलेगा. अब फोन को लॉन्च कर दिया है लेकिन इसकी बिक्री कब से शुरू होगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.




फोटोग्राफी




नए Moto G8 Power Lite में फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल रियर सेटअप दिया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है. जबकि सेल्फी लवर्स के लिए इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है.




 दमदार है बैटरी लाइफ




पावर के लिए नए Moto G8 Power Lite में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है. इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए हैं.