30 घंटे तक म्यूजिक का मजा देगा ये खास वायरलैस नैकबैंड ईयरफ़ोन, जानें कीमत और फीचर्स




KDM G1X30 में हाई क्वालिटी का इस्तेमाल किया है. यह फ्लेक्सिबल है ऐसे में इसके टूटने की दिक्कत नहीं होगी. कंपनी ने इसमें Bluetooth version 5.0 का इस्तेमाल किया है



 



नई दिल्ली: प्रीमियम ऑडियो निर्माता कंपनी KDM ने अपना नया वायरलैस नैकबैंड ईयरफ़ोन G1-X30 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस नैकबैंड ईयरफ़ोन की सबसे खास बात यह है कि यह 2-3 घंटे में फुल चार्ज होकर 30 घंटे तक म्यूजिक का मजा दे सकता है, जबकि 35 घंटे तक का टॉक टाइम तक चल सकता है. आइये जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में.




KDM G1-X30 वायरलैस नैकबैंड ईयरफ़ोन की कीमत 12,99 रुपये रखी है. यह आसानी से देश में मौजूदा प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है. इस समय कंपनी के भारत में 1500 डीलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स मौजूद हैं.




यह एक लाइटवेट  वायरलैस नैकबैंड ईयरफ़ोन है लेकिन कंपनी की मानें तो हल्का होने से साथ-साथ यह बेहद पावरफुल साउंड ऑफर करता है. इसके हैवी बास मिलता है जोकि हर तरह के म्यूजिक के लिहाज से बेहतर साबित होगा. क्योंकि बास किसी भी म्यूजिक को मजेदार बना देता है.




KDM G1-X30 वायरलैस नैकबैंड ईयरफ़ोन में 260mAh की बैटरी लगी है जोकि फुल चार्ज होने में 2-3 घंटे का समय लेती है और फुल चार्ज होने के बाद 35 घंटे तक का म्यूजिक सपोर्ट देती है, साथ ही 600 घंटे तक का स्टैंडबाय भी ऑफर  करती है. यानी कुल मिलकर बैटरी परफॉरमेंस के मामले में यह बेहतर प्रोडक्ट नजर आता है.




इस वायरलैस नैकबैंड ईयरफ़ोन को आसानी से मोबाइल फोन से कनेक्ट किया जा सकता है, और यह इस्तेमाल में भी सुविधाजनक साबित होगा, इसे कनेक्ट करके आप म्यूजिक, विडियो और गेम्स का मजा ले सकते हैं. इतना ही नहीं इसमें नोइस कैन्सलिंग और नोइस आइसोलेशन की भी सुसिधा मिलती है.  आप इसे व्यायाम करते समय, काम करते समय और ट्रेवलिंग के दौरान भी यूज़ कर सकते हैं.




कंपनी के मुताबिक इसमें हाई क्वालिटी का इस्तेमाल किया है. यह फ्लेक्सिबल है ऐसे में इसके टूटने की दिक्कत नहीं होगी. कंपनी ने इसमें Bluetooth version 5.0 का इस्तेमाल किया है.