Vivo V19 की प्री-बुकिंग हुई शुरू, 26 मार्च को भारत में होगा लॉन्च



26 मार्च को भारत में Vivo अपना नया स्मार्टफोन V19 को लॉन्च करने जा रही है. इस फोन को खास हैवी परफॉरमेंस और फोटोग्राफी लवर्स के लिए बनाया है.



 



नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन कंपनी Vivo भारत में अपना नया स्मार्टफोन V19 को लॉन्च करने जा रही है. हाल ही में कंपनी ने इस फोन को इंडोनेशिया में लॉन्च किया था, लेकिन भारत में लॉन्च होने वाला वेरियंट ग्लोबल वेरियंट से अलग होगा.जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने नए V19 को भारत में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया है. यह फोन 26 मार्च को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च होगा. अगर आप भी इस फोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो यहां हम आपको इसके बारे में कुछ खास जानकारियां दे रहे हैं.




ऑफर्स और कीमत




91mobiles के मुताबिक, V19 की प्री-बुकिंग भारत में शुरू हो गई है. HDFC और ICICI बैंक कार्ड से इस फोन को खरीदने पर 10 फीसदी का कैशबैक भी मिलेगा.इसके अलावा इस फोन पर वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर भी मिलेगा. सोर्स के मुताबिक फोन की कीमत 30 हजार रुपये के भीतर हो सकती है, लेकिन कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.




स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर




मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में लॉन्च होने वाले Vivo V19 में स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर मिलेगा. साथ ही यह ड्यूल पंच-होल कैमरा के साथ आएगा जबकि इंडोनेशिया में मिलने वाले मॉडल में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और सिंगल पंच-होल कैमरे की सुविधा मिलती है.




कैमरे पर होगा फोकस




फोटोग्राफी के लिए फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल सुपर वाइड-ऐंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद होगा. इसके अलावा इसमें ड्यूल पंच-होल कटआउट में 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल लेंस भी दिए जाएंगे.




जीबी रैम के साथ




कंपनी नए  V19 को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश करेगी. यह फोन एंड्राइड पाई बेस्ड Funtouch OS 9.2 पर बेस्ड होगा.पावर के लिए फोन  में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है.  कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G एलटीई, ड्यूल सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और टाइप-सी जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.