Vivo NEX 3S 5G लॉन्च, 12GB रैम-वॉटरफॉल डिस्प्ले, जानें कीमत और फीचर्स


Vivo NEX 3S 5G लॉन्च कर दिया गया है. इस 5G स्मार्टफोन में वॉटर फॉल डिस्प्ले के साथ Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है.


चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo NEX 3S 5G लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है. गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में कंपनी ने Vivo NEX 3 लॉन्च किया था.


NEX 3S 5G में वॉटरफॉल डिस्प्ले है और ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमर 64 मेगापिक्सल का है. इस स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट में 12GB रैम के साथ 256GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है.


Vivo NEX 3S 5G जैसा नाम से ही साफ है ये स्मार्टफोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इस फोन की डिस्प्ले 6.89 इंच की है और ये फुल एचडी प्लस है.


कंपनी ने यहां AMOLED पैनल यूज किया है. डिस्प्ले HDR 10+ सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन की स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 99.6% की है.


Vivo NEX 3S 5G में Qualcomm का फ्लैगशिप प्रोसेसर Sndapdragon 865 दिया गया है. बेस वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 256GB मेमोरी दी गई है. टॉप मॉडल में 12GB रैम दिया गया है.


यह भी पढ़ें - 48 मेगापिक्सल वाले ये शानदार स्मार्टफोन्स 10 हजार रुपये में मिलेंगे


Vivo NEX 3S 5G में 4,500mAh की बैटरी दी गई है और ये 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इस स्मार्टफोन में Android 10 बेस्ड कंपनी का कस्टम ओएस दिया गया है.


Vivo NEX 3S 5G में फोटॉग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस है, तीसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का मोटराइज्ड पॉप-अप फ्रंट कैमरा दिया गया है.


इस स्मार्टफोन में हेडफोन जैक भी दिया गया है और ये USB Type C पोर्ट है. इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर सहित डुअल फ्रिक्वेंसी जीपीएस, ब्लूटूथ और वाईफाई जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.


फिलहाल ये स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किया गया है. यहां इसकी कीमत CNY 4,998 (लगभग 53000 रुपये) से शुरू है. जल्दी ही इसे चीन के अलावा दूसरे बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा.