वीकेंड पर अपनी कार से घूमने जा रहे हैं तो इन बातों को नजरअंदाज न करें


हाइवे पर अगर आपको रात में सफ़र पर निकलना पड़े तो यहां हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं तो जिससे आपका सफ़र आसान बनेगा


नई दिल्लीः अपनी गाड़ी से वीकेंड पर घूमने का मजा कुछ खास ही होता है. खासतौर पर सुबह-सुबह की ड्राइव सबसे ज्यादा मजेदार बनती है, लेकिन दिक्कत तब आती है जब रात को लॉन्ग ड्राइव के लिए निकलना पड़े, हालांकि काफी लोगों को रात में ही ड्राइव करना पसंद है, लेकिन यहां कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना भी जरूरी बन जाता है. तो अगर आप भी इस वीकेंड अपनी कार से घूमने जा रहे हैं तो यहां बताई जा रही बातों पर गौर करें, आपका सफ़र सुहाना बनेगा.


 


कार करें चेक


 


रात में सफर पर जाने से पहले अपनी कार को ठीक से चैक करें, जैसे हेडलैम्प्स, फोग लैम्प्स, कूलेंट की मात्रा और इंजन ऑयल की मात्रा देखना, आप अपने साथ एक्स्ट्रा इंजन ऑयल और कूलेंट रख सकते हैं.


 


हवा का सही प्रेशर


 


ड्राइव पर निकलते समय गाडी के सभी टायर्स में हवा का प्रेशर सही रखें, इससे गाड़ी सही चलेगी और रास्ते में कोई दिक्कत नहीं होगी, अगर किसी टायर का वाल्व खराब हो या लीक हो तो उसे ठीक करवा लें. ताकि रास्ते में टायर से हवा न निकले.


 


रफ़्तार पर कंट्रोल


 


रात में गाड़ी चलाते समय ओवर स्पीड का ध्यान रखें, कोशिश कीजिये कि आपकी गाड़ी की रफ्तार कम हो, इससे आपका कंट्रोल गाड़ी पर बना रहेगा. अक्सर कुछ जगह ऐसी होती हैं जहां काफी अंधेरा होता है और खराब रास्तों का पता नहीं चल पता जिसकी वजह से हादसे हो जाते हैं.


 


केबिन लाइट रखें ऑफ


 


रात में ड्राइव करते समय हमेशा केबिन लाइट बंद ही रखें. इससे बाहर की लाइट समझने में दिक्कत नहीं होगी, साथ ही बाहर चलते किसी को भी कार के अंदर बैठे लोगों को अंदर की स्थिति का पता भी नहीं लग सकेगा, सेफ्टी के लिहाज से यह बेहतर है.


 


ऐसी जगहों पर गाड़ी न रोकें


 


रात में हाईवे पर पर गाड़ी चलाते समय किसी सुनसान जगह पर गाड़ी रोकने से बचें, और यदि बहुत जरूरी हो तो आप किसी पेट्रोल पम्प या ढाबे/रेस्टोरेन्ट पर गाड़ी को रोक सकते हैं. गाड़ी रोकते समय पार्किंग इंडिकेटर का इस्तेमाल जरूर करें.


 


पावरबैंक साथ में रखें


 


आजकल नई कारों में मोबाइल चार्जिंग की सुविधा आती है, लेकिन रात के सफर के दौरान एक पावर बैंक अपने साथ लेकर चलें, क्योंकि फोन की बैटरी खत्म हो सकती है और जरूरत पड़ने पर दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.


ये भी पढे - https://harhar.page/article/livai-sindhiya-ke-isteephe-ke-baad-kaangres-ke-14-vidhaayakon-ne-diya-isteepha/rknmTm.html