Stock Market: मजबूती के साथ खुला बाजार, 1500 पॉइंट ऊपर सेंसेक्स, 8000 के पार निफ्टी



Stock Market में आज तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है और आज एशियाई बाजारों में भी मजबूती दिखी. इसका असर घरेलू बाजारों पर भी पड़ा.




नई दिल्लीः आज शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है और इसका बाजार को सहारा मिलता दिख रहा है. हालांकि शेयर बाजार के लिए सोमवार को तो ब्लैक मनडे साबित हुआ ही था और स्टॉक मार्केट में निवेशकों को कल 14.22 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी.

कैसे खुला बाजार
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 954 अंकों की तेजी पर खुला शुरुआत में 1500 पॉइंट ऊपर दिख रहा था. एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी बढ़त के साथ 8000 के पार चला गया है.

शुरुआत में बाजार
निफ्टी 7848.30 पर खुला और इसने शुरुआत में ही 8036.95 का ऊपरी स्तर बनाया और सेंसेक्स में शुरुआत में 1500 पॉइंट की तेजी के बाद बढ़त कुछ कम हुई और ये 1312 अंक की तेजी के साथ 5 फीसदी ऊपर 27,293.73 पर कारोबार कर रहा था.

सोमवार को फेड के बयान से बाजारों में तेजी

फेडरल रिजर्व ने कहा है कि बाजार की राहत के लिए कई तरह के कदम उठाए जाएंगे. यूएस फेड ने हर तरह की राहत देने की बात कही है और कहा है कि चाहे जो भी परिस्थिति आएगी उसका सामना किया जाएगा और बाजार को सहारा दिया जाएगा.

सोमवार को करीब 4000 पॉइंट गिरा था सेंसेक्स
सेंसेक्स के सोमवार को लगभग 4,000 अंक गिरकर बंद होने से शेयर बाजार में हाहाकार मच गया. बीएसई सेंसेक्स 3,934.72 अंक यानी 13.15 फीसदी लुढ़ककर 25,981.24 पर बंद हुआ. वहीं एनएसई निफ्टी 1,135.20 अंक यानी 12.98 फीसद गिरकर 7,610.25 पर आ गया. यह शेयर बाजारों में एक दिन में होने वाली अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है. इसके बाद बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 14,22,207.01 करोड़ रुपये घटकर 1,01,86,936.28 करोड़ रुपये रह गया.

रुपये की हल्की तेजी के साथ शुरुआत
आज के कारोबार में रुपये की शुरुआत तेजी के साथ हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया 76.07 पर खुला है और कल ये अपने ऑलटाइम लो 76.30 पर बंद हुआ था. इस तरह रुपये में आज 23 पैसे की तेजी के साथ शुरुआत हुई है.

क्यों टूट रहा है शेयर बाजार
विश्व में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के चलते ग्लोबल बाजारों तो टूट ही रहे हैं, भारतीय घरेलू बाजार भी दिन प्रतिदिन बड़ा गोता लगा रहे हैं. कल घरेलू बाजार में लोअर सर्किट लगा था और 45 मिनट के लिए ट्रेडिंग बंद कर दी गई थी. इतिहास में पहली बार एक ही महीने में दो बार बाजार में लोअर सर्किट लगा.