Royal Enfield की नई बाइक Meteor 350 भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च, जानें डिटेल्स




लीक तस्वीरों में रॉयल एनफील्ड की नई Meteor 350 को येलो कलर में देखा गया है. यही कलर मौजूदा थंडरबर्ड 350X में भी देखा जा सकता है.



काफी समय से मार्केट में खबर आ रही है कि Royal Enfield एक नई बाइक पर काम कर रही है. लेकिन उससे पहले हम आपको बता दें कि कंपनी अपनी लोकप्रिय बाइक Thunderbird को बंद करने की तैयारी में है, और इसी बाइक को रिप्लेस करने के लिए कंपनी नई Meteor 350 को भारत में लॉन्च कर सकती है, यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर बेस्ड है.




हाल ही में Royal Enfield Meteor 350 की कुछ तस्वीरें लीक हो चुकी है, जिसमें बाइक कवर की हुई थी. लेकिन उससे पहले आपको बताते हैं कि आखिरकार Royal Enfield अपनी थंडरबर्ड (Thunderbird) को क्यों बंद करने जा रही है, इसका एक जवाब यही है कि Royal Enfield के पास 'थंडरबर्ड' नाम का अधिकार सभी देशों में नहीं है, इसलिए कंपनी कुछ अन्य देशों में थंडरबर्ड को 'रम्बलर' नाम से बेचती है. जबकि ‘Meteor’ कंपनी के लिए एक हेरिटेज नाम है, और 1950 के दशक में अमेरिका में इस नाम से एक बाइक बेचा करती थी.




​मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लीक तस्वीरों में रॉयल एनफील्ड की नई  Meteor 350  को  येलो कलर में  देखा है. यही कलर मौजूदा थंडरबर्ड 350X में भी देखा जा सकता है. इस नई बाइक में नया सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट मीटर कंसोल देखा गया है, जिसमें कई फीचर्स की जानकारियां मिलती है. इसके अलावा इस बाइक में स्प्लिट सीट, नए अलॉय व्हील्स  भी देखने को मिलते हैं.




रॉयल एनफील्ड की नई  Meteor 350  में नई डबल क्रैडल चेसिस का इस्तेमाल किया है. बाइक में एक नया इंजन मिलने की उम्मीद है. यह बाइक मॉडर्न डिजाइन में आएगी साथ ही इसमें बेहतर पावर और परफॉरमेंस देखने को मिलेगी.




जानकारों की मानें तो रॉयल एनफील्ड की नई  Meteor 350  जल्द ही लॉन्च की जा सकती है, क्योंकि जो तस्वीरें लीक हुई हैं उनके मुताबिक यह फाइनल प्रोडक्शन मॉडल है. लेकिन अभी देश में कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन चल रहा है जिसकी वजह से 14 अप्रैल तक तो कोई नया लॉन्च नहीं हो सकता है, अब जब चीजें सामान्य होंगी तो आगे की जानकारी मिलेगी. लेकिन अभी तो इस नई बाइक के लॉन्च में अभी समय है.