कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण की वजह से लोग सफर करने से बच रहे हैं, जिससे यात्री रेलवे टिकट भारी संख्या में कैंसिल करवा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट की वजह से कई ट्रेनों को रद्द किया गया है.
- देश में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या में इजाफा
- 22 मार्च को जनता कर्फ्यू, रेल सेवा भी रहेगी बंद
दुनिया के कई देशों में जानलेवा साबित हो चुका कोरोना वायरस (Corona Virus) भारत में भी तेजी से पैर पसार रहा है. देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 21 मार्च की दोपहर 12 बजे तक 285 पहुंच गया है. कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए देश के विभिन्न विभागों में और कई शहरों में कुछ सेवाएं बंद कर दी गई हैं. स्कूल, कॉलेज, सिनेमा, मॉल 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं. कोरोना वायरस ने ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया है. हालात कर्फ्यू जैसे हो गए हैं.
कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण की वजह से लोग सफर करने से बच रहे हैं, जिससे यात्री रेलवे टिकट भारी संख्या में कैंसिल करवा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट की वजह से कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. कोरोना वायरस के चलते भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को 31 मार्च तक कैंसिल कर दिया है. वहीं, जनता कर्फ्यू के मद्देनजर रविवार यानी 22 मार्च को रेल सेवा पूरी तरह ठप रहेगी.
रेल मंत्रालय के मुताबिक 21/22 मार्च की आधी रात यानी ठीक 12 बजे से 22 मार्च की देर रात 10 बजे तक कोई भी यात्री ट्रेन नहीं चलेगी. हालांकि, रेल मंत्रालय ने पहले ही दिन सात घंटे की यात्रा पूरी कर चुकी पैसेंजर ट्रेन के लिए राहत का इंतजाम किया है. ऐसी ट्रेनों के गंतव्य तक परिचालन की अनुमति होगी.
आधी रात से ठप रहेगी रेल सेवा
कोरोना संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया है. जिसके मद्देनजर रविवार को देशभर में रेलवे सेवा भी बंद रहेगी. रेलवे के मुताबिक 22 मार्च को आधी रात से ही देश के किसी भी स्टेशन से किसी भी ट्रेन का संचालन नहीं होगा.
" alt="" aria-hidden="true" />
कोरोना वायरस के कारण 31 मार्च तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
कोरोना वायरस की दहशत में रेल यात्रियों की संख्या में कमी आई है. कोरोना वायरस के कारण भारतीय रेलवे ने 150 से ज्यादा ट्रेनों को 31 मार्च तक के लिए कैंसिल कर दिया है. इसमें छत्रपति शिवाजी महाराज निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस, दिल्ली सराय रोहिल्ला पठानकोट एक्सप्रेस, अंबाला कैंट श्रीगंगानगर अंबाला इंटरसिटी एक्सप्रेस, नई दिल्ली फिरोजपुर शताब्दी एक्सप्रेस और हजरत निजामुद्दीन से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस राजधानी एक्सप्रेस शामिल है.