फेमस होना चाहते हैं तो सूर्य भगवान को करें प्रसन्न, इस मंत्र का करें जाप

जो लोग प्रसिद्ध होना चाहते हैं उन्हें सूर्य देव की पूजा करनी चाहिए. क्योंकि सूर्य देव प्रसन्न होने पर व्यक्ति को फेमस कर देते हैं.



सूर्य जन्म कुंडली के सबसे प्रभावी ग्रहों में से एक हैं. सूर्य को ग्रहों का अधिपति भी कहा गया है. सूर्य का संबंध व्यक्ति का पॉपुलैरिटी से भी होता है. यानि जिन लोगों की जन्म कुंडली मे सूर्य अच्छी स्थिति में विराजमान होते हैं वे फेमस लोगों की श्रेणी में आते हैं.


 


सूर्य को प्रसन्न करने से व्यक्ति फेमस होता है यानि उसकी प्रसद्धि में वृद्धि होती है. जो लोग नाम और शोहरत प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें सूर्य देवी की उपासना जरुर करनी चाहिए. रविवार को सूर्य देव का दिन माना गया है. सूर्य देव की रविवार को विधि पूर्वक पूजा करने से सूर्य विशेष फल प्रदान करते हैं.


जो लोग समाज में सम्मान चाहते हैं उन्हें भी सूर्य की पूजा करनी चाहिए. सूर्य राजा हैं. इसलिए जो उच्च पद पर आसीन हैं उन्हें अपयश न मिले इसके लिए भी सूर्य देव की पूजा करनी चाहिए. सूर्य अशुभ होने पर बुरे परिणाम प्रदान करते हैं.


 


जिन लोगों की कुंडली में सूर्य अशुभ फल देने वाली स्थिति में विराजमान है उन्हें भी रविवार के दिन भगवान भास्कर यानि सूर्य देव की पूजा करनी चाहिए. सूर्य को भगवान विष्णु का स्वरुप भी माना गया है. यानि जो लोग भगवान विष्णु की पूजा करते हैं उनसे भी सूर्य प्रसन्न रहते हैं.


 


आरोग्यं भास्करादिच्छेत् इसका अर्थ है कि सूर्य देव रोगों को भी कम करने में अहम भूमिका निभाते हैं. सूर्य व्यक्ति को स्वस्थ्य बनाने के साथ-साथ आत्मबल,मन और तन की शक्ति को भी बढ़ाते हैं.


 


सूर्य को प्रसन्न करने के उपाय



  • स्नान करने के बाद सूर्य को जल चढ़ाएं

  • नित्य गायत्री मंत्र का जाप करें.

  • पिता की सेवा करें

  • कलह और विवादों से दूर रहें