Mars Transit 2020: मंगल का राशि परिवर्तन इन राशियों के लिए ला रहा है ये फल

 




  • मंगल का राशि परिवर्तनन: 22 मार्च 2020 को मंगल का राशि परिवर्तन होने जा रहा है.




  • इस दिन मंगल धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. मंगल के इस गोचर का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा   




  •  


    मंगल का राशि परिवर्तन 22 मार्च को रात्रि 10 बजकर 6 मिनट पर होगा. मकर राशि की बात करें तो यहां पहले से ही शनि देव बैठे हुए हैं. ऐसे में मंगल का साथ मिलने से कुछ उथल-पुथल की स्थिति बनेगी. मंगल रक्त का प्रतिनिधित्व भी करते हैं. ऐसे में जिन लोगों की जन्म कुंडली में मंगल अशुभ बैठे हुए हैं उन्हें सावधानी बरतने की जरुरत है. यात्रा और वाहन चालते समय ऐसे लोग सावधानी बरतें.


     


    मंगल मकर राशि में 4 मई को रात्रि 8 बजकर 37 मिनट तक रहेंगे. इसके बाद मंगल मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. मकर राशि में मंगल उच्च के माने जाते हैं क्योंकि यह मंगल की उच्चराशि है.


     

     

     


     


    मंगल की राशि परिवर्तन का राशियों पर प्रभाव


     


    मेष: राशि से दशम भाव में मंगल शुभ समाचार प्रदान करने जा रहे हैं. जॉब में प्रमोशन की स्थिति बन रही है. मानसिक तनाव से रहेगा. आपके लिए मंगल का गोचर शुभ होगा.


     


    वृष: राशि से भाग्यभाव में मंगल आपके जीवन में अचानक कुछ भी घटित हो सकता है. विवाद से बचें और नहीं तो परेशानी उठानी पड़ सकती है.


     


    मिथुन: राशि से अष्टम भाव में मंगल साहस में वृद्धि करते हैं. लेकिन इसका अर्थ ये नहीं है कि किसी से भी विवाद करें. सेहत को लेकर सचेत रहें. लेन-देन से बचे.


     


    कर्क: राशि से सप्तमभाव में मंगल अच्छा फल देने जा रहे हैं. व्यापार के क्षेत्र में लाभ हो सकता है. नए संबंध बनाने में भी सफलता मिलेगी.


     


    सिंह: राशि से छठे शत्रुभाव में मंगल विवादों को सुलझाने में मदद करेंगे. शत्रुओं पर विजय मिलेगी. अपने से बड़ों से लाभ मिलेगा.


     


    कन्या: राशि से पंचमभाव में मंगल प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयार करने वाले युवाओं को सफलता मिलेगी. वहीं नई जॉब की भी संभावना बन रही है. क्रोध न करें.


     


    तुला: राशि से चतुर्थ भाव में मारकेश मंगल का राशि परिवर्तन व्यापार के क्षेत्र में परेशानी दे सकता है. घर के बुजुर्ग को लेकर परेशान रहेंगे. उनका स्वास्थ्य दिक्कत कर सकता है. वाहन भूमि का योग बन रहा है.


     


    वृश्चिक: राशि से पराक्रम भाव में मंगल शुभ स्थिति बना रहे हैं. कार्य में सफलता मिलगी. धन के मामले में भी लाभ होगा.


     


    धनु: राशि से धनभाव में मंगल का गोचर परिवार के लिए कुछ परेशानी पैदा कर सकता है. लेकिन धैर्य बनाएं रखें. धन के मामले में अचानक लाभ होगा.


     


    मकर: शनिदेव के साथ मंगल का गोचर अचानक लाभ और हानि की स्थिति बना रहा है. विवाद न करें. व्यापार में लाभ मिलेगा.


     


    कुंभ: राशि से व्ययभाव में मंगल धन के मामले में मुश्किल पैदा कर सकते हैं. कार्य में बाधा ला सकते हैं. अनचाही यात्रा भी करा सकते हैंं.


     


    मीन: राशि से लाभ भाव में मंगल मेहनत करने के लिए कह रहे हैं. विवाद की स्थिति से बचने की कोशिश करें. छात्रों के लिए यह अच्छा समय है.