महिंद्रा बोलेरो का बीएस6 वर्जन हुआ लॉन्च, कीमत 7.98 लाख रुपये से शु
 

 


" alt="" aria-hidden="true" />




  • बीएस6 अपग्रेड के कारण कीमत में 37,000 का हुआ इजाफा

  • 1.5 लीटर डीज़ल इंजन को किया गया है अपग्रेड जिसका आउटपुट है 76पीएस/210एनएम

  • कार के फ्रंट में हुआ मामूली बदलाव

  • कीमत 7.98 लाख रुपये से लेकर 8.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)


महिंद्रा (Mahindra) ने अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी बोलेरो का बीएस6 वर्जन लॉन्च कर दिया है। य​ह तीन वेरिएंट: बी4, बी6,और बी6 (ओ) में उपलब्ध है। पहले के मुकाबले इसके एंट्री लेवल वेरिएंट की कीमत में 37,000 रुपये का इजाफा हुआ है। 


नई बोलेरो 2020 (New Bolero 2020) में सबसे बड़ा बदलाव इंजन में हुआ है। बीएस6 बोलेरो में महिंद्रा का एमहॉक डी75 1.5 लीटर डीज़ल दिया गया है जो 76 पीएस की पावर और 210 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। 1.5 लीटर इंजन बीएस4 बोलेरो पावर+ में डी70 बैजिंग के साथ दिया गया था जो 71 पीएस की पावर और 195 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम था। पहले की तरह नई बोलेरो में भी 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। 


कार में हुए बदलावों की बात करें तो इसमें नई डिज़ाइन की फ्रंट ग्रिल और बंपर दिया गया है। इसके हेडलैंप में क्रोम और ब्लैक इंसर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें क्लीयर लैंस टेललैंप भी दिए गए हैं। इंटीरियर की बात करें तो इसके डैशबोर्ड लेआउट का डिज़ाइन बीएस4 वर्जन जैसा ही है। पहले की तरह इसमें ब्लूटूथ, ऑक्स और यूएसबी कनेक्टिविटी वाला म्यूजिक सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और की-लैस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बीएस6 बोलेरो में मैनुअल एसी का फीचर स्टैंडर्ड दिया गया है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस एवं ईबीडी और स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 


महिंद्रा ने बीएस6 बोलेरो (Bolero BS-6) की प्राइस 7.98 लाख रुपये से लेकर 8.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच रखी है। इसके बीएस4 वर्जन की कीमत 7.61 लाख रुपये से लेकर 8.99 लाख रुपये थी। महिंद्रा बोलेरो के एंट्री लेवल वेरिएंट की प्राइस में भले ही इजाफा हो गया हो, मगर इसके टॉप वेरिएंट की प्राइस अब भी 8.99 लाख रुपये ही है। हालांकि, आने वाले समय में कंपनी इसकी कीमत में इजाफा कर सकती है।