मारुति सुजुकी ने अपनी डिजायर टूर रेंज को कमर्शियल चैनल पर बेचेगी. आपको बता दें कि टेक्सी में भी मारुति सुजुकी की डिजायर को काफी पसंद
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी डिजायर Tour S CNG BS6 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसके अलावा कंपनी ने इसमें एक ऑप्शनल वेरिएंट भी पेश किया है. इस बात की जानकारी Indianautosblog वेबसाइट ने
- मारुति सुजुकी Tour S CNG BS6 की कीमत 6,36,700 रुपये
- मारुति सुजुकी Tour S (O) petrol BS6 की कीमत 5,80,839 रुपये
- मारुति सुजुकी Tour S (O) CNG BS6 की कीमत 6,40,839 रुपये
इंजन
बात इंजन की करें तो इस थर्ड जनरेशन मॉडल में BS6 K12M 1.2-litre Dual VVT पेट्रोल इंजन लगा है जो पहले से बेहतर माइलेज देता है.कंपनी ने हाल ही में यह घोषणा की थी कि कंपनी अपनी टूर रेंज को कमर्शियल चैनल पर बेचेगी.आपको बता दें कि टेक्सी में भी मारुति सुजुकी की डिजायर को काफी पसंद किया जाता है.
नई डिजायर हुई लॉन्च
इस शुक्रवार (20 मार्च 2020) को मारुति सुजुकी ने अपनी नई फेसलिफ्ट डिजायर को लॉन्च किया था, कंपनी ने इसके लुक्स में कुछ बदलाव किये थे जिसकी वजह से यह पहले से ज्यादा बेहतर नज़र आ रही है.नई डिजायर की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 5.89 लाख रुपये से लेकर 8.8 लाख रुपये के बीच रखी है.
इंजन डिटेल्स
- इंजन: 1197cc
- पावर: 66kw
- टॉर्क: 113Nm
- गियर: 5MT/5AMT
कंपनी का दावा है कि मैनुअल श्रेणी में यह कार एक लीटर पेट्रोल में 23 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करती है जबकि स्वचालित गियर श्रेणी में 24.12 किलोमीटर तक जाती है. इसमें देर तक खड़े रहने की स्थिति में गाड़ी के बंद और चालू होने की प्रणाली लगायी गयी है. इसमें बीएस.6 मानकों के अनुरूप पेट्रोल इंजन लगाया गया है.
इनसे होगा मुकाबला
नई डिजायर का सीधा मुकाबला हुंडई AURA, टाटा टिगोर, होंडा अमेज और फोर्ड एस्पायर से होगा. आपको बता दें कि मारुति सुजुकी की डिजायर अपने सेगमेंट की काफी लोकप्रिय कार है और सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. नए बदलाव के साथ अब यह कार पहले से ज्यादा बेहतर हुई