क्या आपको खरीदनी चाहिए नई 2020 Maruti Suzuki Dzire, पढ़ें, पुरानी और नई में क्या है फर्क


हाल ही में मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-कॉम्पैक्ट सेडान कार Maruti Suzuki Dzire को अपडेट करके बाजार में उतारा है। हालांकि कंपनी ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट सेडान कार डिजायर में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं। सबसे ज्यादा बदलाव इसके इंजन में हुआ है। कार में ज्यादा पावरफुल पेट्रोल इंजन दिया गया है। कार के दामों की बात की जाए, तो मारुति डिजायर की एक्स शोरूम कीमत 5.89 लाख से 8.81 लाख रुपये के बीच है। जबकि इसके मैनुअल मॉडल की कीमत 5.89 लाख से 8.28 रुपये के बीच है। 

वहीं इसके ऑटोमैटिक (AGS) वेरिएंट की कीमत 7.32 लाख से 8.81 लाख रुपये के बीच है। जबकि पुरानी मारुति डिजायर की कीमत 5.83 लाख से 8.69 लाख रुपये के बीच है। डिजायर का फेसलिफ्ट मॉडल 6 हजार रुपये से 21 हजार रुपये तक महंगा हुआ है। 

जानकारी के मुताबिक इसके अपडेटेड मॉडल में 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर K12C ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। कंपनी का कहना है कि अपडेटेड इंजन में हायर कंप्रेशन रेशियो, पिस्टन कूलिंग जेट और कूल्ड ईजीआर सिस्टम दिया गया है। नए इंजन 90 बीएचपी की पीक पावर देता है, जो पुराने मॉडल के मुकाबले 7 बीएचपी ज्यादा पावरफुल है।  

इस कार में आइडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नॉलाजी दी गई है। जो इस सेगमेंट की किसी कार में पहली बार दिया गया है। इससे इसका माइलेज भी बेहतर होता है। नई डिजायर का माइलेज मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 23.26 किमी और ऑटोमैटिक गियरशिफ्ट के साथ 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर है। जबकि पुरानी डिजायर का माइलेज 21.21 किमी प्रति लीटर है।  

नई डिजायर में एंड्रॉएड ऑटो और एपल कार प्ले के साथ साथ स्मार्टप्ले स्टू़डियो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। नई कार में नई ग्रिल, नया फ्रंट बंपर और नई फॉग लैंप हाउसिंग दी गई है। साथ ही नई डिजायर को दो नए रंगों फीनिक्स रेड और प्रीमियम सिल्वर में लॉन्च किया गया है। इसके इंटीरियर में नई डुअल टोन अपहोस्ट्री और फॉक्स वु़ड फिनिश दी गई है। इसके अलावा MID और क्रूज कंट्रोल के लिए कलर टीएफटी स्क्रीन भी दी गई है।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो मारुति डिजायर 2020 के AMT वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम और हिल होल्ड असिस्ट फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। हिल होल्ड असिस्ट फीचर इस सेगमेंट की किसी कार में पहली बार दिया गया है।