कोरोना वायरस: नेटवर्क लोड घटाने के लिए स्ट्रीमिंग क्वालिटी घटाएंगे सभी OTT प्लेटफॉर्म, COAI ने की सिफारिश





COAI ने TPs समेत OTT को पत्र लिखकर नेटवर्क पर पड़ रहे लोड को करने के लिए अपनी क्वलिटी को घटाने को कहा, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार समेत अन्य प्लेअर्स को अपनी हाई डैफनिशन से घटाकर लोअर स्ट्रीमिंग के आदेश दिए है.



नई दिल्ली: इंडस्ट्री बॉडी सैलुलर ऑपरेटर ऐसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) ने टेलिकॉम डिपार्टमेंट समेत ओवर द टॉप (OTT) कंपनियों को पत्र लिखते हुए स्ट्रीमिंग क्वालिटी को घटा देने को कहा है. ये आदेश नेटवर्क पर लोड कम करने को लेकर दिया गया है. जैसा कि कोरोना वायरस के चलते देश के कई शहरों को लॉकडाउन कर दिया गया है.




जिसके चलते लोग घरों में रहकर अपना वक्त बिता रहे है, सोशल मीडिया समेत OTT प्लैटफार्म जैसे ऐमेजॉन प्राइम, हॉटस्टार, नैटफ्लिक्स, यूट्यूब का इस्तेमाल उम्मीद से ज्यादा बढ़ गया है जिसके चलते नेटवर्क पर भारी लोड पड़ रहा है. इस लोड को कम करने के लिए ये आदेश COAI ने जारी किया है.




COAI का कहना है “ इस तनावपूर्ण माहौल में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म TSPs के साथ सहयोग करें और ट्रैफ़िक पैटर्न पर अपना नियंत्रण बनाने में मदद करें” साथ ही पत्र में आगे लिखते हुए कहते है कि स्ट्रीमिंग क्वालिटी को हाई डेफिनिशन से घटा कर लोअर स्ट्रीमिंग पर कर दिया जाए.




COAI का मानना है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एकदम से भीड़ बड़ गई है जिसके चलते नेटवर्क इंफ्रास्ट्रकचर पर दबाव बन रहा है. COAI को पत्र का जवाब देते एयरटेल लिखा कि उनकी कंपनी इतनी सक्षम है कि वो इस तनावपूर्ण माहौल में अपने ग्राहकों की बढ़ती जरूरत को पूरा कर सकती है.




वहीं रिलाइंस जिओ ने भी जवाब देते हुए कहा है कि उसने अपने मिलीअन कस्टमर्स की सेवा के लिए डबल डेटा सर्विस को लॉन्च किया है. वहीं ब्रॉडबैंड प्लेअर्स जैसे कि ACT फाइबर नेट और BSNL ने वर्क फॉर्म होम कर रहे लोगों के लिए स्पेशल स्कीम निकाली है.