कोरोना वायरस के लक्षण: कैसे पता चलेगा साधारण खांसी है या कोरोना?, घर बैठे मोबाइल से जानें


कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए नई दिल्ली, राजस्थान और पंजाब जैस शहरों में कर्फ्यू लगा दिया है। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 400 के पार पहुंच गई है। भारतीय रेलवे को 31 मार्च तक बंद किया गया है जो कि इतिहास में पहली बार हुआ है। कोरोना वायरस को लेकर लोगों में दहशत का माहौल हो रहा है, हालांकि कोरोना जैसी महामारी में घबराने से काम नहीं होगा, बल्कि आपको सावधानी की ज्यादा जरूरत है। 


लोगों से मिलना-जुलना बंद कर दीजिए और घरों में रहना शुरू कर दीजिए और यदि किसी प्रकार की दिक्कत हो रही है तो कोरोना वायरस को लेकर जारी किए नंबर 1075 पर फोन करें। इसके अलावा आप घर बैठे भी लक्षण बताकर जान सकते हैं कि आप कोरोना वायरस से संक्रमित तो नहीं हैं। आइए जानते हैं कि घर बैठे मोबाइल से कोरोना वायरस के बारे में पता लगाने का तरीका।
उम्र के बाद आपसे यह पूछा जाएगा कि आपके महिला हैं या पुरुष। इसके बाद आपको यह बताना होगा कि आपके शरीर का तापमान कितना है। ये सब बताने के बाद आपसे पूछा जाएगा कि खांसी, कफ, कमजोरी और गले में दर्द तो नहीं है।इन सभी सवालों के जवाब देने के बाद आपके द्वारा बताए लक्षण के आधार पर आपको बताएगा जाएगा कि आपकी स्थिति नॉर्मल है, मीडियम है या फिर सीरियस है। साथ ही आपको डॉक्टर से सलाह लेने का भी विकल्प मिलेगा। तो इस तरह से आप लक्षण बताकर फोन से ही कोरोना के बारे में काफी हद तक जानकारी हासिल कर सकते हैं और भ्रम दूर कर सकते हैं। दरअसल यह वेबसाइट लक्षण के आधार पर बताती है कि आपको कोरोना से कितना खतरा है।

नोट- यदि आपको लगता है कि आपको सांस लेने में दिक्कत है या तेज बुखार है तो नजदीकी अस्पताल में जाएं या फिर किसी अच्छे डॉक्टर से मिलें।