कोरोना वायरस के चलते पूरी तरह से कैंसिल हुआ Google का ये बड़ा इवेंट





कोरोना वायरस के खौफ के चलते गूगल ने इस साल होने वाली अपनी फ्लैगशिप एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस को पूरी तरह से कैंसिल करने का फैसला किया है.एक दूसरे ट्वीट में कंपनी की ओर से कहा गया है कि, हम सभी अभी सबसे महत्वपूर्ण काम ये कर सकते हैं कि नई चुनौतियों के बीच अपना ध्यान लोगों की मदद करने में लगाएं. हम अपने समुदायों को सुरक्षित, सूचित और कनेक्टेड रहने में मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे.







Google I/O कंपनी का एनुअल कॉन्फ्रेंस है, जिसमें एंड्रॉयड मोबाइल अपडेट के नए वर्जन की और गूगल असिस्टेंट, मैप्स, क्रोम OS और दूसरे प्रोडक्ट्स में आने वाले नए फीचर्स की घोषणा की जाती है. ये एनुअल I/O इवेंट कंपनी के हार्डवेयर लॉन्च इवेंट से अलग है, जहां कंपनी आमतौर पर फ्लैगशिप पिक्सल स्मार्टफोन्स और गूगल होम स्मार्ट स्पीकर्स की घोषणा करती है.