कोरोना वायरस का प्रकोप: 2020 Detroit Auto Show भी हुआ रद्द, आयोजन स्थल को बनाया गया अस्थाई अस्पताल


सार


दुनियाभार में Covid 19 (कोरोना वायरस) महामारी के प्रकोप को देखते हुए 2020 Detroit Auto Show (डेट्रॉइड ऑटो शो) के आयोजकों ने इसे निरस्त कर दिया है। फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले आयोजन स्थल पर अब कोरोना से संक्रमित लोगों के लिए अस्थाई फील्ड अस्पताल बनाने वाली है। इससे पहले New York Auto Show और Geneva Motor Show भी रद्द हो चुके हैं। 

 

विस्तार


नॉर्थ अमेरिका का सालाना इंटरनेशनल ऑटो शो डेट्रॉइड में आयोजित किया जाता है। दुनियाभर की ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनियां इस मोटर शो में अपने नए वाहनों और कॉन्सेप्ट व्हीक्लस को दुनिया के सामने प्रदर्शित कर करती हैं। अब इस साल के डेट्रॉइड ऑटो शो को अगले साल जून 2021 में आयोजित किया जाएगा। 


 


 


इसका मतलब यह है कि हाल में हुए शो के बाद अब यह लगभग ढाई साल का अंतराल के बाद होगा। इसमें आमतौर पर हजारों ऑटोमोटिव पत्रकारों को आकर्षित करता है। यह कार्यक्रम पिछले साल तक जनवरी में आयोजित किया जाता रहा है, लेकिन बाद में इसे जून में स्थानांतरित कर दिया गया। 



 


मिशिगन राज्य को कोरोनो वायरस ने बहुत ज्यादा प्रभावित किया है। यहां कोरोना वायरस से अब तक 4,650 लोगों के संक्रमित होने और 111 लोगों की मौतों की खबर है। इनमें शनिवार को सामने आए लगभग 1,000 नए मामले और 19 मौतें शामिल हैं। यह अमेरिका के सबसे प्रभावित राज्यों में तीसरा सबसे बड़ा राज्य है। 



 


अमेरिका में ऑटोमेकरों को हाल के सप्ताहों में लगभग सभी ऑटो उत्पादन को अस्थायी रूप से रद्द करने के लिए मजबूर हो गए हैं। कुछ कंपनियां लागत में कटौती और अब खर्च कम करने के लिए आक्रामक कदम उठा रहीं है जिससे बिक्री में आई गिरावट को वहन किया जा सके। 



 


अप्रैल में होने वाला New York Auto Show (न्यूयॉर्क ऑटो शो) अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। मैनहट्टन में जेविट्स कन्वेंशन सेंटर, जहां यह शो आयोजित किया जाता है, उसे भी एक अस्थाई अस्पताल में तब्दील किया जा रहा है। 



 


इससे पहले कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 2020 Geneva Motor Show (जिनेवा मोटर शो), बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस और फेसबुक के डेवलपर कॉन्फ्रेंस F8 भी रद्द किए जा चुके हैं।