कोरोना संकट के बीच आगे आया रिलायंस जिओ, WhatsApp चैटबॉट बनाने में की सरकार की मदद



MyGov कोरोना हेल्पडेस्क नाम से हाल ही में WhatsApp चैटबॉट लॉन्च किया गया है.


इस चैटबॉट को रिलायंस जियो की सहायक कंपनी ने बनाया है.



By : एबीपी न्यूज़ | 22 Mar 2020 03:02 PM (IST)

Reliance Jio came forward amid Corona crisi


 



देश में कोरोना वायरस के चलते भारत सरकार ने WhatsApp पर MyGov कोरोना हेल्पडेस्क नाम से हाल ही में एक चैटबॉट लॉन्च किया था. जो कोरोना वायरस से जुड़े सवालों को लेकर मदद करता है. इस चैटबॉट को Reliance Jio की सहायक कंपनी Haptik Technologies Limited ने तैयार किया है.




Reliance Jio की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि भारत में WhatsApp को 400 मिलियन से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं. भारत सरकार की ओर से शुरू गई ये सुविधा कोरोना वायरस से लड़ने में मदद करेगी.




बता दें कि MyGov की ओर से शुरू किया गया WhatsApp चैटबॉट को नंबर +91 9013151515 है. इस चैटबॉट पर कोरोना से जुड़े सवालों के जवाब दिए जाएंगे.




स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक चैटबॉट पर कोरोना वायरस से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवालों का जवाब मिलेगा. इसमें कोरोना वायरस से जुडे़ आवश्यक एहतियाती उपाय, लक्षण,अपने क्षेत्र क हेल्पलाइन नंबर, सहित सरकारी सलाह जैसे सवाल शामिल हैं.




वहीं रिलायंस जियो ने अपनी 4 जी डेटा प्लान में से चार प्लान को बदल दिया है. जियो ने अपने डेटा प्लान को बदल कर उसे दोगुना कर दिया है. बता दें कि अब सबसे कम 11 रुपये का प्रीपेड वाउचर पर 800MB डेटा और 75 मिनट मिलेंगे.




वहीं अब 101 रुपये के डेटा रिचार्ज पर 12GB डेटा मिलेगा और 1000 नॉन-जियो कॉलिंग मिनट मिलेंगे. बता दें कि पहले 101 रुपये के रिचार्ज पर 6 जीबी डेटा मिलता था.