जानिए- अभी भारत में किस स्टेज में है कोरोना, और आगे स्टेज बढ़ा तो खतरा कितना ज्यादा बढ़ जाएगा?


  • वर्तमान में भारत में इस वायरस का कोई कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं है





  • देश में अभी महाराष्ट्र में इस जानलेवा वायरस के सबसे ज्यादा 41 मरीज है




  •  


    नई दिल्ली: 100 से अधिक देशों में फैली कोरोना वायरस महामारी में भारत वर्तमान में स्टेज 2 पर है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, इसका मतलब है कि वर्तमान में भारत में इस वायरस का कोई कम्युनिटी ट्रांसमिशन (Community Transmission) नहीं है.


     


    कोरोना वायरस चार स्टेज में फैलता है


     

     

     


     


    Stage 1: ऐसा तब होता है जब मामले प्रभावित देशों से आते हैं. मतलब सिर्फ विदेश यात्रा करके आने वालों के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाए जाते हैं.


     


    Stage 2: जब संक्रमित व्यक्तियों से स्थानीय लोगों में वायरस फैलने लगता है तो यह स्टेज 2 के अंतर्गत आता है. उदाहरण के लिए विदेश यात्रा करके आए लोगों के रिश्तेदार या परिचित. भारत फिलहाल इसी स्टेज पर है. इस स्टेज में कम लोग प्रभावित होते हैं. क्योंकि वायरस का स्रोत ज्ञात है और चेन को ट्रेस करना आसान है. कम्युनिटी ट्रांसमिशन के बाद यह मुश्किल हो जाता है.


     


    Stage 3: इस वायरस का तीसरा चरण कम्युनिटी ट्रांसमिशन है. इससे किसी भी देश का बहुत बड़ा क्षेत्र प्रभावित होता है. स्टेज 3 में बीमारी देश के अंदर मौजूद संक्रमित लोगों से वहीं के दूसरे लोगों में फैलने लगती है. इस स्थिति में पॉजिटिव पाए गए लोग यह नहीं जानते हैं कि उनमें वायरस कहां से आया है. इटली और स्पेन अभी इसी स्टेज में हैं.


     


    Stage 4: चीन अभी इस बीमारी के चौथे चरण में हैं. इस स्टेज में बीमारी महामारी का रूप ले लेती है और यह पता नहीं होता है कि इसका खात्मा कब होगा.


     


    आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा, "हम पहले से ही जानते हैं कि हम स्टेज 2 में हैं. हम स्टेज 3 में नहीं हैं. तीसरा चरण कम्युनिटी ट्रांसमिशन है, जो हमें उम्मीद है कि देश नहीं होना चाहिए.''


     


    बलराम भार्गव ने कहा कि ''यह इस बात पर निर्भर करेगा कि हम अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को कितनी मजबूती से बंद करते हैं, जिसमें सरकार ने बहुत सक्रिय कदम उठाए हैं. लेकिन हम यह नहीं कह सकते कि कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं होगा.''


     


    भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 147 तक पहुंची


     


    बता दें कि देश में आज कोरोना वायरस के दस नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों ती संख्या 147 पहुंच चुकी है. संक्रमित लोगों में देश के 122 और विदेश के 25 लोग शामिल हैं. वहीं, 14 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जबकि तीन लोगों की मौत हुई है.