नई दिल्ली: कॉम्पैक्ट सेडान कारों की लोकप्रियता भारत में सबसे ज्यादा है. यह सेगमेंट काफी पॉपुलर भी हैं, क्योंकि कम कीमत में आपको न सिर्फ सेडान कार मिलती है बल्कि आरामदायक ड्राइव के साथ एक बूट स्पेस की सुविधा भी मिलती है. इस रिपोर्ट में हम आपको भारत की उन टॉप 3 कॉम्पैक्ट सेडान पेट्रोल कारों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने अपनी परफॉरमेंस के दम ग्राहकों के दिलों को जीता है.
Maruti Dzire (पेट्रोल)
कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी ने हाल ही में फेसलिफ्ट डिजायर को पेश किया है. नई डिजायर की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 5.89 लाख रुपये से शुरू होती है. इंजन की बात करेन तो इसमें BS6, 1197cc का इंजन लगा है जो 66kw की पावर और 113Nm का टॉर्क देता है, यह इंजन 5MT और AMT गियरबॉक्स के साथ है.
डिजायर मैनुअल एक लीटर पेट्रोल में 23 किलोमीटर की माइलेज देता है जबकि इसका AMT वर्जन 24.12 किलोमीटर की माइलेज देता है. देर तक खड़े रहने की स्थिति में गाड़ी के बंद और चालू होने की प्रणाली लगायी गयी है. सेफ्टी के लिए इसमें ABS+EBD और एयर बैग्स की सुविधा मिलती है. डिजायर अपने सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय कार है और यह सबसे ज्यादा बिकती भी है.
Hyundai AURA (पेट्रोल)
हुंडई ने हाल ही में कॉम्पैक्ट सेडान कार AURA को भारत में लॉन्च किया है. नई AURA को तीन ऑप्शन 1.2 लीटर पेट्रोल, 1 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2-लीटर डीजल इंजन में उतारा है. कार की कीमत 5.79 लाख रुपये से शुरू होती है.
नई AURA, मॉडर्न डिजाइन में है, जिसमें सबसे खास इस फ्रंट और रियर लुक है. यह अपने सेगमेंट की सबसे स्टाइलिश कार कही जा सकती है. इसमें 15 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स लगे हैं. ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए इसमें 8 इंच का टच स्क्रीन स्मार्ट इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया है जो कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है.
कार में पुश बटन स्टार्ट सिस्टम, रियर एसी वेंट, 5.3 इंच स्पीडोमीटर, रियर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन,एयर बैग्स और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए हैं.
Honda Amaze
कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में होंडा की अमेज बेहद लोकप्रिय कार है. अपने दमदार इंजन और बढ़िया स्पेस की वजह से यह कार ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है. अमेज के पेट्रोल मॉडल की कीमत 6.09 लाख रुपये से शुरू होती है.
अमेज 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 90 PS की पावर और 110 NM का टॉर्क देता है. एक लीटर फ्यूल में यह कार 19.5 किलोमीटर की माइलेज देती है. इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और CVT गियर बॉक्स की सुविधा मिलती है. सेफ्टी के लिए इसमें ABS+EBD और एयर बैग्स की सुविधा मिलती है.