कंपनी ने वेन्यू का BS6 मॉडल लॉन्च करते हुए खामोशी से इसके 1.4-लीटर डीजल इंजन को BS6 मानकों वाले 1.5-लीटर U2 CRDi इंजन से बदल दिया है.
ह्यूंदैई इंडिया ने भारतीय बाज़ार के सबकॉम्पैक्ट SUV सैगमेंट में पिछली साल वेन्यू लॉन्च की थी जिसे दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन विकल्प में उपलब्ध कराया गया था. कंपनी ने वेन्यू का BS6 मॉडल लॉन्च करते हुए खामोशी से इसके 1.4-लीटर डीजल इंजन को BS6 मानकों वाले 1.5-लीटर यू2 सीआरडीआई इंजन से बदल दिया है. ये वही इंजन है जो किआ सेल्टोस और हालिया लॉन्च नई जनरेशन क्रेटा में दिया गया है, हालांकि वेन्यू का नया डीजल इंजन अलग पावर आउटपुट वाला है. 1.5-लीटर डीजल BS6 वेन्यू की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.09 लाख रुपए है और ये SUV BS4 वर्ज़न से लगभग 30,000 रुपए महंगी है.
2019 ह्यूंदैई वेन्यू के केबिन में रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, वॉइस रिकोगनिशन, व्हीकल रिलेशनशिप मैनेजमेंट जैसे हाईटैक फीचर्स दिए गए हैं. इसके साथ वेन्यू में इलैक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, कॉर्नरिंग लैंप्स और कूल्ड ग्लवबॉक्स भी दिया गया है. SUV में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस है. कार का केबिन पूरी तरह ब्लैक है, वहीं कार का वैश्विक मॉडल डुअल टोन इंटीरियर के साथ आ सकता है. कार में थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, गियरशिफ्ट नॉब और एयरकॉन वेंट्स को सिल्वर फिनिश दिया गया है.