Huawei P40 सीरीज को आज लॉन्च किया जा रहा है. इवेंट के दौरान P40 और P40 Pro के अलावा P40 Pro+ की भी हो सकती है लॉन्चिंग.
उम्मीद की जा रही है कि तीनों नए Huawei फोन्स में पिल-शेप वाला होल-पंच डिस्प्ले और रियर में मल्टी कैमरा सेटअप होगा. साथ ही यहां कई कलर ऑप्शन के साथ ग्रेडिएंट पैनल भी मिलेगा. Huawei P40 सीरीज को पिछले साल मार्च में लॉन्च हुए P30 फैमिली के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया जाएगा.
Huawei P40-सीरीज के लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से देखा जा सकता है. लाइवस्ट्रीमिंग की शुरुआत आज 6:30pm IST से होगी. आज इवेंट के दौरान कंपनी Huawei ऐप गैलरी को विस्तार देने के लिए नए प्लान के बारे में भी बता सकती है. ये गूगल प्ले से मुकाबला करेगा.
कीमत की बात करें तो Huawei P40 के बेस 64GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,988 (लगभग 42,700 रुपये) तक रखी जा सकती है. वहीं, Huawei P40 Pro के 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत CNY 5,488 (लगभग 59,000 रुपये) तक हो सकती है. फिलहाल Huawei P40 Pro+ की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
Huawei P40 के स्पेसिफिकेशशन्स की बात करें तो इसमें 6.1-इंच डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर HiSilicon Kirin 990 प्रोसेसर मिल सकता है. यहां रियर में 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद हो सकता है. वहीं, Huawei P40 Pro में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58-इंच डिस्प्ले दिया जा सकता है.