Coronavirus: यूरोप में अपनी वीडियो स्ट्रीमिंग क्वालिटी को कम करेगा Facebook



कोरोना वायरस की वजह से घर से काम कर रहे लोगों की सुविधा को देखते हुए फेसबुक ने यूरोप में वीडियो स्ट्रीमिंग की क्वालिटी को घटाने का फैसला लिया है.



नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से घर से ही काम कर लोगों की सुविधा को देखते हुए फेसबुक यूरोप में अपने प्लेटफॉर्म और इंस्टाग्राम पर वीडियो स्ट्रीमिंग की क्वालिटी को घटाएगा. इस हफ्ते की शुरुआत में नेटफ्लिक्स, अल्फाबेट, यूट्यूब, अमेज़ॅन और डिज़नी ने भी अपने वीडियो क्वालिटी को घटाने की घोषणा की थी.




कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, "किसी भी संभावित नेटवर्क भीड़ को कम करने में मदद करने के लिए हम यूरोप में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वीडियो के लिए अस्थायी रूप से बिट दर को कम करेंगे." यह तब तक चलेगा जब तक इंटरनेट ग्रिडलॉक के बारे में चिंताएं हैं.




नेटफ्लिक्स और यूट्यूब दोनों ने कहा कि वे 30 दिनों के लिए अपनी पिक्चर क्वालिटी में कटौती करेंगे जबकि डिजनी ने कहा कि हम अगले हफ्ते सभी यूरोपीय देशों में अपनी पिक्चर क्वालिटी को कम से कम 25 प्रतिशत तक कम कर देगा.




आपको बता दें कि कोरोना वायरस की चपेट में पूरी दुनिया के साथ यूरोपीय देश भी हैं. यूरोप में इटली इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है. इटली में इन दोनों रोजाना 500 से ज्यादा मौतें हो रही हैं. कोरोना वायरस की वजह से पिछले 24 घंटों में इटली में 651 लोगों ने जान गंवाई है. दुनिया में अब तक कोरोना की वजह से 14,000 से ज्यादा मौते हो चुकी हैं. दुनिया के कई देशों में ये वायरस महारामारी का रुप ले चुकी है.