Coronavirus: इस एप की मदद से संदिग्ध को करें रिपोर्ट, लैब की भी जानकारी मिलेगी



देश भर में कोरोना वायरस का कहर बरपाया हुआ है. देश में अब तक 724 लोग 



इस वायरस से संक्रमित है वहीं 17 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में Map My India ने लॉन्च किया ऐसा ऐप जो आपका कोरोना से जुड़े मामलों में कर सकेगा मदद.



 



नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के चलते देश भर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन जारी कर दिया गया है. आज लॉकडाउन का तीसरा दिन है. ऐसे में लोगों की परेशानियों को देखते हुए दिल्ली बेस्ड कंपनी Map My India ने एक ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए लोग वायरस के सस्पेक्ट को रिपोर्ट कर सकेंगे. साथ ही वायरस से संक्रमित लोगों की लेटेस्ट संख्या पता कर अन्य जानकारी हासिल कर सकेंगे.




आप को बता दें Map My India ने MOVE नाम से इस ऐप को लॉन्च किया है. ये ऐप गूगल स्टोर समेत ऐप स्टोर पर मौजूद है. इस ऐप को डाउनलॉड करने के बाद ई-मेल, फेस्बुक के जरिए लॉग-इन किया जा सकता है. साथ ही आप इस ऐप के जरिए लोगों की मदद करने के लिए इश्यू रिपोर्ट कर सकेंगे. मतलब अगर आपको कोरोना से जुड़े किसी संदिग्ध की जानकारी देनी है तो उसका विकल्प आपको इस ऐप में मिल सकेगा. विकल्प को चुनने के बाद आप से लोकेशन मांगी जाएगी, जो आपको ग्रांट करते हुए देनी होगी.




इश्यू रिपोर्ट करने कि लिए आपको इन कैटेगरीज में से ऑपशन चुनना होगा, मैप्स, ट्रैफिक, कम्युनिटी, सेफ्टी, रोड कंडीशन और कोरोना. जिसके इस्तेमाल से आप इश्यू रिपोर्ट कर सकेंगे. कोरोना के ऑपशन को चुनने पर आपको कैटिगरीज़ मिलेंगी जिसमें कोरोना ट्रीटमेंट से लेकर कोरोना सस्पेक्ट, टेस्टिंग लैब शामिल है. आपको बता दें किसी भी इश्यू रिपोर्ट को करने से पहले आपको उससे संबधित तस्वीर समेत कमेंट डालने आवश्यक होंगे.