ऑटो सेक्टर में कई लॉन्च होने वाले थे जिन्हें लॉकडाउन के बाद सेफ्टी की वजह से टाल दिया गया है. आइये जानते हैं उन कारों के बारे में...
देश में कोरोना वायरस के लॉक डाउन लगा दिया है, ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके. लेकिन लॉक डाउन की वजह से ऑटो सेक्टर में कई लॉन्च होने वाले थे जिन्हें सेफ्टी की वजह से टाल दिया गया है. आइये जानते हैं उन कारों के बारे में जिनके लिए अब ग्राहकों को थोड़ा इन्तजार करना पड़ेगा.
महिंद्रा XUV300 Sportz एडिशन
इस साल ऑटो एक्सपो 2020 में महिंद्रा ने XUV300 का स्पोर्ट्ज़ एडिशन से पर्दा उठाया था, इस कार को अप्रैल महीने में लॉन्च किया जाना था पर कोरोना वायरस की वजह से इसके लॉन्च होने में अभी समय लग सकता है. जल्द ही कंपनी इसकी नई लॉन्चिंग के बारे में जानकारी दे देगी.
.नई होंडा सिटी
होंडा अपनी नई सेडान कार सिटी को इस साल अप्रैल में लॉन्च करने जा रही थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से लॉन्च को टाल दिया है. इतना ही नहीं कंपनी ने इसकी मीडिया ड्राइव को भी टाल दिया है. लॉकडाउन की वजह इसके लॉन्च में देरी हो सकती है. अगर स्थिति सामान्य हो गईं तो इसे मई के आसपास इसे लॉन्च किया जा सकता है.
होंडा WR-V फेसलिफ्ट
Honda WR-V faclift इस महीने की शुरुआत में ही सामने आ गई थी और इसे अप्रैल 2020 में लॉन्च होना था. लेकिन अब इस कार का इंतजार कर रहे लोगों को अब थोड़ा और इन्तजार करना पढ़ेगा. भारत इसे पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में पेश किया जाएगा.
स्कोडा रैपिड 1.0 TSI
स्कोडा अपनी सेडान कार रैपिड को नए 1.0-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन स्कोडा रैपिड को अगले महीने लॉन्च करने जा रही थी , लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसके लॉन्च में अब थोड़ी देरी हो सकती है. भारत में इस कार का कभी समय से इंतजार किया जा रहा है.
Mercedes-Benz EQC
Mercedes-Benz EQC के लॉन्च को भी लॉक डाउन के चलते टाल दिया गया है, इस साल ऑटो एक्सपो 2020 में कंपनी ने इसे पेश किया था. यह कंपनी की इलेक्ट्रिक कार होगी.