BSNL और MNTL के ग्राहकों को मिली राहत, बिना रिचार्ज के भी नंबर नहीं होंगे बंद


BSNL और MNTL ग्राहकों को सरकार की तरफ से राहत मिली है, केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने BSNL प्रीपेड सिम कार्ड ग्राहकों के नंबर 20 अप्रैल तक बिना रिचार्ज के भी चालू रखने के निर्देश दे दिए हैं.


नई दिल्ली: BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) के ग्राहकों के लिए यह एक अच्छी खबर है. केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने BSNL प्रीपेड सिम कार्ड ग्राहकों के नंबर 20 अप्रैल तक बिना रिचार्ज के भी चालू रखने के निर्देश दे दिए हैं.


 


इतना ही नहीं BSNL के ग्राहकों को तत्काल प्रभाव के 10 रुपये का बैलेंस भी इंसेंटिव के रूप में मिलेगा. केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यह घोषणा इसलिए की है क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से देश में अभी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. आदेश BSNLके हर टेलिकॉम सर्किल के प्रीपेड ग्राहकों के लिए लागू रहेगा.


 


केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि देश में लोगों को 20 अप्रैल तक अपने परिवार वालों से कनेक्टेड रहने के लिए यह कदम उठाया गया है. सरकार के इस फैसले से ग्राहकों को काफी फायदा होगा. सरकार की तरफ से लिया गया यह फैसला सराहनीय है.


 


BSNL के बाद MTNL भी इस तरह का कदम उठा रही है . इससे पहले अन्य पब्लिक टेलिकॉम कंपनियों को भी TRAI (दूरसंचार नियामक प्राधिकरण) ने ऐसे ही निर्देश दिए थे कि जो भी प्रीपेड ग्राहक हैं उनकी वैलिडिटी को लॉक डाउन बढ़ाई जाए.


 


आपको बता दें कि TRAI ने  Airtel, Jio और Vodafone-Idea से कहा है कि ग्राहकों को 21 दिनों के लॉक डाउन के दौरान कोई दिक्कत नहीं हो और उनकी किसी सेवा को बाधित न किया जाए. TRAI ने सभी टेलिकॉम कंपनियों को प्रायरिटी बेसिस पर यह करने को कहा है.