BS6 Maruti Swift या BS6 Hyundai Elite i20, जानें कौन सी कार है किफायती और परफॉरमेंस में जबरदस्त
 



BS6 Hyundai Elite i20 या BS6 Maruti Suzuki Swift खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको हम बता दें कि ये दोनों ही कारें हैचबैक सेगमेंट की हैं। इन दोनों कारों में कड़ा मुकाबला है। आइए जानते हैं फीचर और परफॉरमेंस में कौन है बेहतर।

बीएस6 मारुति सुजुकी स्विफ्ट की शुरुआती एक्स-कीमत 5,19 लाख रुपये है। जबकि ह्यूंदै Elite i20 बीएस6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6,50 लाख रुपये है।


इंजन


वहीं पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें, तो बीएस6 मारुति सुजुकी स्विफ्ट में 1197सीसी का 4-सिलेंडर वाला बीएस 6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 6000 RPM पर 81.80 एचपी की पावर और 4200 RPM पर 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

जबकि BS6 ह्यूंदै Elite i20 में 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है। यह 6000 RPM पर 81.86 एचपी की पावर और 4000 RPM पर 113.75 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि इसका इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। 


सस्पेंशन


सस्पेंशन की बात करें, तो बीएस6 मारुति सुजुकी स्विफ्ट के फ्रंट में मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन और रियर में टोर्शियन बीम सस्पेंशन है। वहीं सस्पेंशन के मामले में बीएस6 Elite i20 में क्वाइल स्प्रिंग के साथ मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ कपल्ड टोर्शियन बीम एक्स्ले सस्पेंशन है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो बीएस 6 स्विफ्ट के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है। जबकि बीएस6 Elite i20 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर ड्रम ब्रेक है।


डाइमेंशन


बीएस 6 स्विफ्ट की लंबाई 3940 एमएम, 1735 एमएम, 1530 एमएम, व्हीलबेस 2450 एमएम और सीटिंग कैपेसिटी 5-सीटर और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 37 लीटर है। वहीं BS6 Elite i20 की लंबाई 3985 mm, 1734mm, 1505mm, व्हीलबेस 2570 mm, सीटिंग कैपेसिटी 5-सीटर और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 40 लीटर है।


स्विफ्ट के सेफ्टी फीचर्स


बीए6 स्विफ्ट के फीचर्स की बात करें, तो ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, इंजन इमोबिलाइजर, सिक्योरिटी अलार्म, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, फ्रंट सीट बेल्ट के साथ प्रीटेंशनर आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 


" alt="" aria-hidden="true" />


ह्यूंदै एलीट i20 के फीचर्स 


सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो बीएस6 ह्यूंदै Elite i20 में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयरबैग्स, पार्किंग असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एवीएन पर डिस्प्ले के साथ रियर कैमरा, फ्रंट फॉग लैंप, सेंट्रल लॉकिंग, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स, स्मार्ट पैडल, क्लच लॉक स्मार्ट की, कीलेस एंट्री फोल्डेबल की, स्पीड अलर्ट सिस्टम, ड्यूल हॉर्न, इमोबिलाइजर ड्राइवर और पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं।