अब मुकेश अंबानी नहीं रहे एशिया के सबसे अमीर शख्स, अलीबाबा के जैक मा ने पछाड़ा

रिलायंस के चैयरमैन मुकेश अंबानी को चीन के जैक मा ने मात दे दी है.


जैक मा मुकेश को पछाड़ते हुए एशिया के सबसे अमीर बन गए हैं. 



नई दिल्ली: एशिया के सबसे अमीर आदमी रहे रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब अपना ये टाइटल खो चुके हैं. सबसे अमीर व्यक्ति का ताज अली बाबा के मालिक जैक मा के सिर सज गया है. ऐसा हाल के दिनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल के दामों में आई गिरावट के कारण हुआ.


 


एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति नहीं रहे मुकेश अंबानी 


 


ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, सोमवार को मुकेश अंबानी की दौलत 58 अरब डॉलर से घटकर 41.9 अरब डॉलर हो गई. इस तरह दौलतमंद लोगों की फेहरिस्त में खिसककर मुकेश दूसरे पायदान पर पहुंच गए. सोमवार को रिलायंस के शेयर ने 12 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी. मुकेश अंबानी की दौलत घटने से चीन के जैक मा को बड़ा फायदा हुआ. जैक मा एशिया के सबसे अमीर लोगों की फेहरिस्त में शीर्ष पर आ गए हैं. उनकी दौलत मुकेश अंबानी की दौलत से 2.6 अरब डॉलर ज्यादा 44.5 अरब डॉलर आंकी गई.


 


अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल के दामों में भारी उथल-पुथल


 


वैश्विक बाजार में गिरावट और तेल के दामों में भयंकर कमी मुकेश अंबानी की दौलत कम करने का कारण बनी. सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में 1991 के बाद सबसे बड़ी फिसलन देखी गई. तेल की कीमतों पर सऊदी अरब और रूस के बीच छिड़े विवाद ने वैश्विक बाजार में काफी उथल पुथल मचाया. ब्लूमबर्ग बिलिनायर इंडेक्स में जैक मा को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तिों में 18वें नंबर पर रखा गया है.