ओप्पो के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Find X2 Pro और Find X2 को लॉन्च कर दिया गया है. इनका मुकाबला पिछले महीने लॉन्च हुए Galaxy S20 सीरीज से रहेगा.
Oppo Find X2 Pro और Find X2 को लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है. दोनों नए Oppo Find X2 मॉडल्स में होल-पंच कटआउट और 120Hz अल्ट्रा-विजन डिस्प्ले दिया गया है. Oppo Find X2 Pro में पेरिस्कोप-शेव वाला लेंस मौजूद है. इससे इसमें 10X हाइब्रिड जूम और 60x तक डिजिटल जूम मिलेगा. इसमें 5G सपोर्ट भी दिया गया है.
Oppo Find X2 Pro की कीमत सिंगल 12GB + 512GB वेरिएंट के लिए EUR 1,199 (लगभग 1,00,100 रुपये) रखी गई है. ये ब्लैक (सिरेमिक) और ऑरेंज (विगन लेदर) कलर ऑप्शन में आएगा. वहीं, Oppo Find X2 की कीमत 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए EUR 999 (लगभग 83,400 रुपये) रखी गई है. ग्राहक ब्लैक (सिरेमिक) और ओशियन (ग्लास) वर्जन्स में से सेलेक्ट कर सकते हैं. Oppo Find X2 Pro और Find X2 को मई की शुरुआत से वेस्टर्न यूरोपियन मार्केट में सेल में उपलब्ध कराया जाएगा.
फिलहाल Oppo Find X2 सीरीज की ग्लोबल लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, कंपनी ने 5G सपोर्ट के साथ इसकी भारत में लॉन्चिंग के लिए टीजर पहले ही जारी कर दिया गया है.
Oppo Find X2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड ColorOS 7.1 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.7-इंच QHD+ (1,440x3,168 पिक्सल) अल्ट्रा-विजन डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन दिया गया है. इस फोन में Adreno 650 GPU और 12GB LPDDR5 रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है.