Share Market Today: बजट के झटके से उबरा बाजार, 90 मिनट में निवेशकों ने बनाए 2 लाख करोड़


Share Market Today मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है. सेंसेक्स 206 अंकों की बढ़त के साथ खुला और 40 हजार के लेवल को पार कर गया. सभी सेक्टर हरे निशान में चल रहे हैं.



  • मंगलवार को 206 अंक बढ़कर 40,178 पर खुला सेंसेक्स

  • सुबह 11.45 बजे तक सेंसेक्स 828 अंकों की भारी उछाल

     



  • बजट के दिन सेंसेक्स करीब 1000 अंक टूट गया था

  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में भारी गिरावट प्रमुख वजह

     




बजट के दिन मिले झटके से शेयर बाजार पूरी तरह से उबर गया है. मजबूत अंतरराष्ट्रीय संकेतों से मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत हरे निशान में हुई और सेंसेक्स 40 हजार के लेवल को पार कर गया. कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 206 अंक बढ़कर 40,178 पर खुला. सुबह 11.45 बजे तक सेंसेक्स 828 अंकों की भारी उछाल के साथ 40700 पर पहुंच गया. सभी सेक्टर हरे निशान में चल रहे हैं.


निफ्टी भी 11,800 के लेवल को पार कर गया है. मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE)का निफ्टी 62 अंकों की तेजी के साथ 11,786.25 पर खुला. चीन में कोरोना वायरस के अटैक की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 13 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है. इसकी वजह से भी बाजार में तेजी आई है. ब्रेंट क्रूड 3.8 फीसदी टूटकर 54.45 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. यह पिछले साल के जनवरी के बाद अब तक का सबसे निचला स्तर है.


डेढ़ घंटे में 2 लाख करोड़ बने


सुबह 10.56 बजे शेयर बाजार करीब 670 अंकों की उछाल के सााथ 40542 पर पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी 191.55 अंकों की तेजी के साथ 11,899.45 पर पहुंच गया.


कारोबार की शुरुआत के बाद 90 मिनट में ही बीएसई की कंपनियों की बाजार पूंजी में 2 लाख करोड़ रुपये की बढ़त हो गई. सोमवार को इनकी बाजार पूंजी 153.72 लाख करोड़ रुपये थी, जबकि मंगवार को 10.45 बजे के आसपास इनकी बाजार पूंजी 155.72  लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई.


बजट के दिन डूब गए थे 3.46 लाख करोड़?


शनिवार को बजट के दिन शेयर बाजार करीब 1000 अंक टूट गया था और सेंसेक्स 39,735.53 पर बंद हुआ था. ऐसा माना गया कि बजट से शेयर कारोबारी निराश हुए हैं, क्योंकि इसमें किसी भी सेक्टर को बूस्ट करने के लिए किसी खास प्रोत्साहन पैकेज की बात नहीं थी. इसके बाद सोमवार को बाजार में थोड़ा सुधार हुआ.


दरअसल, बजट से एक दिन पहले यानी 31 जनवरी को सेंसेक्‍स इंडेक्‍स बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,56,50,981.73 करोड़ रुपये था. वहीं बजट के दिन यानी 1 फरवरी को मार्केट कैप घटकर 1,53,04,724.97 करोड़ रुपये पर आ गया. इस लिहाज से सिर्फ एक कारोबारी दिन में निवेशकों को 3.46 लाख करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ.


रुपये में भी आई मजबूती


मंगलवार को रुपये में भी मजबूती देखी गई. शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 16 पैसे मजबूत होकर 71.20 पर पहुंच गया.


किन शेयरों में आई तेजी


मंगलवार को कारोबार की शुरुआत में सभी सेक्टर में तेजी देखी गई. शुरुआत में एनएसई के 595 शेयरों में तेजी और 142 शेयरों में गिरावट देखी गई. बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में आरआईएल, टीसीएस, टाटा मोटर्स, आईओसी, एचडीएफसी, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, कोल इंडिया और जी एंटरटेनमेंट प्रमुख रहे, जबकि गिरने वाले प्रमुख शेयरों में बजाज ऑटो और मणप्पुरम फाइनेंस प्रमुख रहे.


POSTED BY - DR.NISHA NIGAM


HAR HAR