ऑटो एक्सपो 2020 में Hero Electric ने पेश किया नया तीन पहिये वाला स्कूटर, जानें फीचर्स


Hero Electric ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपना पहला 3 पहिये वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है. माना जा रहा है कि इसकी कीमत 1.5 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है.


नई दिल्ली: Auto Expo 2020 में एक से बढ़कर एक गाड़ियों से पर्दा उठ रहा है. एक्सपो अब आम जनता के लिए खुल गया है. इस बार ऑटो एक्सपो में ज्यादातर कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर ज्यादा फोकस किया है.


 


वहीं,  एक्सपो के दौरान इलेक्ट्रिक टू-वीलर निर्माता कंपनी Hero Electric ने पहली बार तीन पहिये वाला स्कूटर स्कूटर पेश किया है, जिसका नाम Hero Electric AE-3 है. आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में. Hero Electric AE-3 में 3.0kW का मोटर और 48V/2.4kWh लिथियम-आयन बैटरी का सेटअप मिलता है.


 


इसमें लगी इस बैटरी को फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय का समय लगता है. कंपनी का दावा है की एक बार फुल चार्ज होने बाद यह स्कूटर 100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगा. वहीं इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है.


 


माना जा रहा है कि कंपनी AE-3 स्कूटर की कीमत 1.5 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है. लेकिन कंपनी ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है. अगर यह स्कूटर समय पर भारत में लॉन्च कर दिया जाता है तो अभी तक ऐसा कोई और स्कूटर मार्केट में नहीं हैं.


 


खास बात यह है कि इसमें गिरने की कोई समस्या नहीं है, यानी आप बिना किसी दर के इसे चला सकते है. इस थ्री-व्हील वाले स्कूटर में लेटेस्ट फीचर्स के साथ बेहतर परफॉरमेंस का भरोसा मिलता है.


 


वैसे इंटरनेशनल मार्केट में इस तरफ का कांसेप्ट मौजूद है. हीरो के इस स्कूटर में ऑटो बैलेंस पार्क स्विच मिलता है, जिसकी मदद से यह पार्किंग के दौरान खुद बैलेंस बना सकता है. इसमें रिवर्स असिस्ट भी है. इस स्कूटर का  वजन 140 किलोग्राम है.


 


कंपनी ने इसमें फुली डिजिटल स्पीडोमीटर दिया है, जिसमें कई कनेक्टेड फीचर्स की सुविधा मिलती है. इसके अलावा इसमें मोबाइल चार्जर और वॉक असिस्ट जैसे फीचर भी शामिल किये है. बेहतर बेकिंग के लिए इसके फ्रंट में ड्यूल डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है.