नए डिजाइन और BS6 इंजन के साथ नई होंडा सिटी जल्द देगी भारत में दस्तक, बेहतरीन फीचर्स से होगी लैस.


होंडा अब अपनी सबसे लोकप्रिय सेडान कार सिटी का नया मॉडल लेकर आ रही है, इस बार सिटी में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. नई होंडा सिटी में BS6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा.


नई दिल्ली: होंडा कार्स इंडिया अब अपनी लोकप्रिय सेडान कार सिटी (City) का नया मॉडल लेकर आ रही है. कंपनी ने लॉन्च से पहले नई सिटी का टीजर भी जारी किया है. कंपनी इसकी बुकिंग मार्च महीने में शुरू करेगी. इस बार नई पहले से ज्यादा नए डिजाइन में आएगी.


 


जानकारी के लिए बता दें कि होंडा ने नई सिटी को पिछले साल नंवबर में थाईलैंड में पेश किया गया था, जोकि सिटी का 5th जेनरेशन मॉडल है. टीजर में जो मॉडल दिख रहा है वो काफी हद तक थाईलैंड में लॉन्च हुए मॉडल जैस है, लेकीन माना जा रहा है कि भारत में लॉन्च होने वाले मॉडल के डिजाइन में कुछ बदलाव किये जा सकते हैं.


 


नई होंडा सिटी में BS6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा. यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और CVT गियरबॉक्स के साथ आएगा. जबकि इसके डीजल मॉडल को केवल 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा. जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसका 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन को माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ आ सकता है.


 


नई होंडा सिटी में एलईडी हेडलाइट्स मिलेगी, इसमें 16-इंच के अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते हैं. वहीं, थाईलैंड में मिलने वाली स्टैंडर्ड सिटी में प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और 15-इंच के अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं.


 


भारत में आने वाले मॉडल में काफी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे. नई सिटी का इंटीरियर थाईलैंड में लॉन्च हुए मॉडल से काफी मिलता-जुलता हो सकता है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा.


 


सेफ्टी की बात करें तो इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम+EBD के अलावा एयरबैग्स की सुविधा मिलती है.इसके अलावा कार में क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल समेत कई जरूरी और खास फीचर्स देखने को मिलेंगे.


 


नई सिटी का सीधा मुकाबला फोक्सवैगन वेंटो, मारुति सुजुकी सियाज, हुंडई वरना और स्कोडा रैपिड जैसी कारों से होगा. आगामी नई सिटी की कीमत मौजूदा मॉडल से महंगी हो सकती है.