Delhi Election Results LIVE UPDATES: प्रचंड जीत के साथ AAP ने दिखाया अपना दमखम, अरविंद केजरीवाल तीसरी बार बनेंगे CM


दिल्ली में तीसरी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. इस बार भी पिछले चुनाव की तरह आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है. जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को I Love You कहा. चुनाव परिणामों से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.





इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी इस समय 52 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और 10 सीटों पर जोरदार बढ़त बनाए हुए है. इस तरह पार्टी को 70 में से 62 सीटें मिलती दिख रही हैं. 2015 में 3 सीटों पर जीत हासिल करने वाली बीजेपी इस बार 8 सीटों सीटों पर जीतती दिख रही है. उसने अभी तक 6 सीटें जीत ली हैं और 2 पर आगे चल रही है. कांग्रेस को पिछली बार की तरह इस बार भी एक भी सीट नहीं मिल पाई है.








 




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को ट्वीट के जरिए बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के लिए आप और श्री अरविंद केजरीवाल को बधाई. मैं उन्हें दिल्ली के लोगों की आकाक्षाएं पूरी करने के लिए शुभकामनाएं देता हूं.














दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद अरविंद केजरीवल प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचे हैं और मनीष सिसोदिया भी केजरीवाल के साथ हैं. केजरीवाल चुनाव में जीत के बाद हनुमान मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं. बता दें कि केजरीवाल चुनाव से पहले भी हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए आए थे और उन्होंने पूजा-अर्चना की थी.