120Hz डिस्प्ले के साथ POCO X2 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियत


अब तक गेमिंग स्मार्टफोन्स में 120Hz की डिस्प्ले दी जाती थी. POCO X2 भारत में लॉन्च किया गया पहला मेनस्ट्रीम स्मार्टफोन है जिसमें 120Hz की डिस्प्ले दी गई है.


चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi की सबसिडरी POCO ने भारत में POCO X2 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें कि POCO F1 के बाद ये इस कंपनी का दूसरा स्मार्टफोन होगा.


पिछले साल दिसंबर में ही Xiaomi ने चीन में  Redmi K30 लॉन्च किया गया था. इसी स्मार्टफोन को कंपनी ने कुछ बदलाव के साथ भारत में POCO X2 के तौर पर पेश किया है.


POCO की आक्रामक कीमत और हाई एंड स्पेसिफिकेशन्स, इस कंपनी की खासियत रही है. कंपनी ने इस बार भी कीमत और स्पेसिपिकेशन्स से अपने फैंस को निराश नहीं किया है.


POCO X2 की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत 6GB रैम और 64GB वेरिएंट की है. वहीं 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टफोन की सेल 11 फरवरी से शुरू होगी. 


POCO X2 में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले गी गई है. ये HDR10 है और इस पर Cornig Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन है. इस स्मार्टफोन की खासियत ये है कि इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है. इसे यूज करने पर दूसरे स्टैंडर्ड स्मार्टफोन्स के मुकाबले ये ज्यादा स्मूद लगेगा.


POCO X2 में Android 10 बेस्ड शाओमी का कस्टम यूजर इंटरफेस MIUI 11 दिया गया है. यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 730G पर चलता है और ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 618 दिया गया है.


POCO X2 में फोटॉग्रफी के लिए चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का और दो कैमरे 2 मेगापिक्सल के हैं. सेल्फी के लिए इसमें  डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इनमें से एक 20 मेगापिक्सल का है, दूसरा 2 मेगापिक्सल का है.


POCO X2 में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.  इसकी बैटरी 4,500mAh की है और इसके साथ 27W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type C दिया गया है.