Jio पर भारी हैं Airtel और Vodafone के ये प्रीपेड प्लान्स, मिले रहे आकर्षक बेनिफिट्स


Airtel और Vodafone के कुछ प्लान्स ऐसे भी हैं जो Jio के मुकाबले बेहतर हैं। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं



 


नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेलिकॉम सेक्टर में कंपनियां अपने यूजर्स को खुद से बांधे रखने के लिए कई कदम उठा रही हैं। कम कीमत में ज्यादा डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग समेत कई अन्य बेनिफिट्स यूजर्स को दिए जा रहे हैं। हालांकि, देखा जाए तो Reliance Jio के ज्यादातर प्रीपेड प्लान Airtel और Vodafone से कम कीमत में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके मुख्य कारण की बात करें तो यह IUC है। जब से Jio ने IUC चार्ज लेना शुरू किया है तब से लेकर अब तक वो यूजर्स की जेब पर कम असर डालने के लिए Airtel और Vodafone से बेहतर प्लान देन का दावा कर रही है। हालांकि, Airtel और Vodafone के कुछ प्लान्स ऐसे भी हैं जो Jio के मुकाबले बेहतर हैं। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं।


एयरटेल के 399 और 449 रुपये के प्लान की डिटेल्स:


399 रुपये के प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा समेत 100 एसएमएस रोजाना दिए जा रहे हैं। वहीं, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं, 449 रुपये के प्लान में प्रतिदिन 2 जीबी डाटा समेत 100 एसएमएस रोजाना दिए जा रहे हैं। वहीं, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। दोनों ही प्लान्स की वैधता 56 दिनों की है। इन दोनों प्लान्स में Wynk म्यूजिक समेत Airtel Xstream App का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।