इन एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स पर आज के बाद नहीं चलेगा WhatsApp, जानें क्यों



Google की मानें तो 75 लाख से ज्यादा एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स WhatsApp को 1 फरवरी से एक्सेस नहीं कर पाएंगे



 


नई दिल्ली, टेक डेस्क। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp दुनियाभर में करोड़ो यूजर्स द्वारा पसंद की जाती है। आजकल लोग इसके जरिए ही एक-दूसरे से कनेक्टेड रहते हैं। साथ ही फोटोज और वीडियोज भी शेयर करते हैं। WhatsApp ने यूजर्स के चैटिंग अनुभव को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश की है। लेकिन जरा सोचिए कि अगर आपको पता चले कि आप अपने फोन में WhatsApp एक्सेस नहीं कर पाएंगे तो आपको कैसा लगेगा? दरअसल, दुनियाभर के लाखों यूजर WhatsApp का इस्तेमाल 1 फरवरी 2020 से नहीं कर पाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि ऐसा क्यों होगा।


जानें इसके पीेछे की वजह? Google की मानें तो 75 लाख से ज्यादा एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स WhatsApp को 1 फरवरी से एक्सेस नहीं कर पाएंगे। वहीं, लाखों iPhone यूजर्स भी अपने फोन में WhatsApp नहीं चला पाएंगे। इसका एक मुख्य कारण है पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम। अगर आपका एंड्रॉइड या iOS डिवाइस अब भी पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहा है तो 1 फरवरी 2020 से आप WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इस बात को लेकर WhatsApp पिछले वर्ष से ही यूजर्स को अलर्ट कर रहा है।


 


WhatsApp करेगी सपोर्ट बंद: जो डिवाइसेज पुराने OS पर काम कर रहे हैं उन पर कंपनी यह सपोर्ट बंद कर देगी। कंपनी ने कहा था कि बेहतर एक्सपीरियंस और WhatsApp में नए फीचर्स देने के लिए पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले डिवाइसेज को सपोर्ट देने बंद करना बेहद आवश्यक हो गया है। ऐसे में जो एंड्रॉइड डिवाइसेज 2.3.7 वर्जन और Apple डिवाइसेज iOS 7 और उससे पुराने OS पर काम कर रहे होंगे उन पर WhatsApp सपोर्ट बंद कर दिया जाएगा।