Economic Survey 2020: GDP ग्रोथ को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता है? सर्वे रिपोर्ट से मिला ये जवाब


Economic Survey of India: आम बजट पेश होने से पहले वर्ष 2019-2020 का आर्थ‍िक सर्वे सदन के पटल पर रखा जा चुका है. इस रिपोर्ट में जीडीपी ग्रोथ के आंकड़ों को लेकर उठे सवाल का भी जवाब दिया गया है.



  • GDP आंकड़ों को लेकर उठ रहे थे सवाल

  • आर्थिक सर्वे रिपोर्ट में दिया गया है जवाब


वर्ष 2019-2020 का आर्थ‍िक सर्वे (Economic Survey 2020) पेश किया जा चुका है. इस सर्वे रिपोर्ट में देश की आर्थिक स्थिति के बारे में विस्‍तार से बताया गया है. इसके साथ ही सर्वे रिपोर्ट में जीडीपी ग्रोथ के आंकड़ों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाए जाने विवाद का भी जिक्र किया गया है.


दरअसल, बीते कुछ समय से जीडीपी आंकड़ों को लेकर सवाल उठ रहे थे. कहा जा रहा था कि भारत की जीडीपी ग्रोथ को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता है. अब इस सवाल का जवाब आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट में दिया गया है. इसमें कहा गया है कि आर्थिक वृद्धि के अनुमान को न तो बढ़ा-चढ़ाकर और न ही कमतर करके आंका गया है और आंकड़ों को लेकर जो चिंता जतायी जा रही है, वह अनुचित है. सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘जीडीपी निवेश का बेहतरीन चालक है. इसीलिए यह महत्वपूर्ण है कि जीडीपी का आकलन जितना संभव, हो उतना सही तरीके से किया जाए.’’


यहां पढ़ें- 15 प्‍वाइंट में समझें आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट


समीक्षा में कहा गया है कि देश की जीडीपी वृद्धि के गलत अनुमान के बारे में कोई सबूत नहीं मिला है. आंकड़ों के विश्लेषण को लेकर सांख्यिकीय और अर्थमीतिय विश्लेषण काफी सावधानीपूर्वक किये गए लेकिन इसमें अनुमान में गड़बड़ी के कोई साक्ष्य नहीं पाये गए. सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक पूरे देश के आंकड़ों की तुलना करने में भ्रमित वाले कारकों के कारण गलती की गुंजाइश रहती है. ऐसे में इस प्रकार के विश्लेषण को सावधानीपूर्वक किये जाने की जरूरत है.