कोहरे में अण्डा लदा ट्रक पलटा, बाल-बाल बचा ड्राइवर


कुशीनगर में कसया-पडरौना मार्ग पर अर्जुनहा चौराहा के समीप मंगलवार की सुबह घने कोहरे के कारण एक गन्ना लदे ट्रेलर को बचाने में अण्डा लदा एक ट्रक सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया। इसमें ट्रक चालक बाल-बाल बच गया, लेकिन ट्रक और अण्डा क्षतिग्रस्त हो गया। दोपहर बाद दूसरे ट्रक पर अण्डा लोडकर ट्रक को बाहर निकाला गया। इससे हाइवे पर घंटों तक आवागमन प्रभावित रहा।


करनाल हरियाणा से एक ट्रक 6512 ट्रे अण्डा लेकर कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया जा रहा था। ट्रक अभी कसया-पडरौना मार्ग पर अर्जुनहा चौराहा के समीप पहुंचा था कि पडरौना की ओर से गन्ना लेकर जा रहे एक ट्रेलर घने कोहरे के कारण हाइवे के दूसरे पटरी पर पहुंच गया। ट्रेलर को अपने ओर आता देख ट्रक चालक उसे बचाने में सड़क के पूरब पटरी के गड्ढे में पलट गया। 


ट्रक के एक पेड़ से टकराने के चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया और ट्रक चालक सीतापुर यूपी निवासी छिन्दा बाल-बाल बच गया। ट्रक से निकलने के बाद चालक ने इसकी सूचना अण्डा मालिक को दी। दोपहर में पहुंचे व्यापारियों ने सबसे पहले ट्रक से सही सलामत अण्डा को उतारकर दूसरे ट्रक पर लोड कराया तथा दो जेसीबी लगाकर गड्ढे में गिरे ट्रक को बाहर निकाला। इस दौरान हाइवे पर घंटों आवागमन प्रभावित रहा।